अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में महू की घटना पर सियासत जारी है। कांग्रेस विधायकों के बाद आज पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC chief kamalnath) महू जाएंगे महू। दौरे से पहले कमलनाथ ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। कमलनाथ ने आदिवासी हितैषी होने का दावा किया और लिखा आदिवासी मेरी पहचान-मेरा परिवार। कमलनाथ के महू दौरे को लेकर बीजेपी (BJP) ने निशाना साधा है। कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग (Cabinet Minister vishwas sarang) ने कमलनाथ पर हमला बोला है।
कहा कि कांग्रेस हमेशा से आदिवासी विरोधी रही है और अब घड़ियाली आसूं बहा रही है। कांग्रेस लाशों पर राजनीति कर रही है। घटना के दौरान जो हुआ वो दुखदाई, लेकिन कांग्रेस का असली चेहरा सामने तब ही आ गया था जब देश में आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने की बात कही गई तो कमलनाथ ने मजाक उड़ाया था। साफ पता पड़ता है की कौन आदिवासियों के साथ है। बीजेपी ने तो आदिवासी लोगों के लिए नयी योजना बनाई, उनको एक हजार रुपए दिए गए।
कमलनाथ ने ट्विटर पर लिखा- खरगोन जिले के महेश्वर की आदिवासी युवती की हत्या और उसका विरोध करने पर इंदौर जिले के महू में पुलिस की गोली से एक आदिवासी युवक की मृत्यु की घटना से मैं व्यथित हूँ। जिस तरह से शिवराज सरकार ने पीड़ितों के ऊपर ही मुकदमे कर दिये हैं, वह निरंकुशता का चरम है। आदिवासी समुदाय मेरा परिवार है, मेरी पहचान है। आज अपने पीड़ित आदिवासी परिवारजनों से मिलने उनके बीच जा रहा हूँ। मैं आदिवासी साथियों के साथ अंतिम सांस तक खड़ा रहूँगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक