अमृतांशी जोशी, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने (PM Modi) मध्यप्रदेश को बड़ी सौगात दी है। मध्‍यप्रदेश के धार (Dhar) जिले में “पीएम मित्र” मेगा टेक्सटाइल पार्क (“PM Mitra” mega textile park) बनेगा। केंद्र ने देश के सात राज्यों में यह पार्क शुरू करने की मंजूरी दी है, इसमें मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) भी शामिल है। इसके शुरू होने पर लोगों को रोजगार मिलेगा (People will get employment)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ट्वीट (Twit)कर यह जानकारी दी है।

उन्होंने ट्वीट में लिखा, “पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने लिखा कि ‘पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश होगा और लाखों लोगों नौकरियां मिलेंगी।

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज तमिलनाडु जाएंगे, भोपाल में डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव, राजधानी में प्रस्‍फुटन समितियों और स्‍वैच्छिक संगठनों का महाकुंभ, पूर्व CM कमलनाथ महू और खरगोन जाएंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अनेक अवसर सृजित करने में मददगार होगा। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- इससे चंदेरी व महेश्वरी साड़ियों की अद्वितीय धरोहर वाले मध्यप्रदेश के वस्त्रों को नवीन विस्तार और विन्यास प्राप्त होगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus