अमृतांशी जोशी, भोपाल। केंद्र की नरेद्र मोदी (narendra modi government) की सरकार को चुनावी मैदान में टक्कर देने के लिए बिहार (Bihar) में विपक्षी दलों की आज हुई बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने मध्यप्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने विपक्षी दलों की एकजुटता से एमपी समेत राजस्थान, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) की सरकार बनाने का दावा किया है। राहुल के एमपी में कांग्रेस सरकार बनाने के दावे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) ने तंज कसा है। उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर लिखा है कि- सुना है पटना (Patna) में फिर काठ की हांडी चढ़ी है।

Read more: नेता की प्रताड़ना से तंग आकर सेल्समैन ने लगा ली फांसीः सुसाइड नोट में सांसद प्रतिनिधि समेत 4 लोगों पर गंभीर आरोप, परिजनों ने पीएम करवाने से किया इंकार

बता दें कि बिहार में देश के विभिन्न राजनीति दलों के नेताओं के साथ बैठक के बाद राहुल गांधी ने चार राज्यों में जीत का दावा किया है। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में भी जीत का दावा किया है। बिहार में दिए गए राहुल गांधी के बयान पर सीएम शिवराज ने पलटवार किया है। उन्होंने सीधे तो नहीं किंतु ट्वीट के माध्यम से हमला बोला है। राहुल गांधी के ताजा बयान पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने समर्थन किया है। कमलनाथ ने कहा- राहुल गांधी मध्यप्रदेश की जनता को समझते हैं, जनता की भावना को समझते हैं उस आधार पर उन्होंने यह बयान दिया है।

Read more: MP की युवती बेंगलुरु में हुई लव जिहाद का शिकारः उमर फारुख ने राजू बनकर दिया धोखा, नौकरी और इज्जत भी गई, महीनों सही शारीरिक प्रताड़ना

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी कसा तंज

राहुल गांधी के बयान को लेकर बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का भी बयान सामने आया है। कहा कि राहुल गांधी ने गलती कर दी है। उन्हें पाँच राज्यों का दावा करना चाहिए था, अमेरिका, न्यूज़ीलैंड और जापान के चुनाव का भी उन्हें दावा करना चाहिए था। राहुल गांधी ने दावा करने के अलावा आज तक किया क्या है। गुजरात में उन्होंने दावा किया केंद्र में भी दावा किया था। खुद तो अपनी सीट पर चुनाव हार गए। वायनाड से भी हारने वाला है । वो जब दावे की हकीकत पता चल जाएगी। 2023 और 2024 दोनों में जिन राज्यों की ये बात कर रहे हैं वो सभी राज्य कांग्रेस हारेगी और ये वो नोट करके रख लें।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus