शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में नेताओं में जुबानी जंग भी तेज हो गई है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास के पैमानों पर एबीसीडी (ABCD) लिखी है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि- A से आवास, B से बिजली, C से क्राइम करप्शन पर लगाम, D से अंतोत्दय की दीनदयाल रसोई जैसी सुविधाओं, योजनाओं और विकास से परिभाषित किया है।

सीएम शिवराज की ABCD बनाम कमलनाथ का गणित

सीएम शिवराज के ट्वीट का पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर जवाब दिया है। कमलनाथ ने लिखा- एक चौथाई भाजपाई किनारे हैं.. एक चौथाई बेचारे व बेसहारे हैं.. एक चौथाई नैतिक रूप से हारे हैं..एक चौथाई दिल्ली के मारे हैं.. कुल मिलाकर मध्य प्रदेश में भाजपा चुनावी गणित में शून्य की ओर बढ़ रही है और राजनीतिक रूप से शून्यता की ओर।

जनता में भाजपा की हँसी उड़ रही

इसी तरह बीजेपी के सांसदों और केंद्रीय मंत्रों को टिकट पर भी कांग्रेस ने जमकर राजनीतिक हमला बोला है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा – सबको दिग्भ्रमित करने वाली भाजपा आगामी चुनावों में अपनी हार को सामने देखकर ख़ुद ही दिग्भ्रमित हो गयी है और डरकर विरोधाभासी नीति अपना रही है, जिससे जनता में भाजपा की हँसी उड़ रही है।

अपने को ठगा-सा महसूस कर रहे

एक तरफ़ भाजपा दावा कर रही है कि वो नयी पीढ़ी के नेताओं को आगे बढ़ाना चाहती है; दूसरी तरफ़ वो झाड़-पोंछकर ऐसे नेताओं को चुनाव लड़ने के लिए बाध्य कर रही है, जिनके पास न तो लड़ने के लिए इच्छा-शक्ति है और न ही इस भाजपा विरोधी माहौल में जीतने के लिए जन-शक्ति। इस कारण एक तरफ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता, तो वहीं दूसरी तरफ़ कनिष्ठ नेता भी नाराज़ हैं क्योंकि कई युवा नेता जो पहले से चुनाव की तैयारी कर रहे थे वो अपने को ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। भाजपा भ्रमित भी है और भयभीत भी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus