कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ दिए बयान पर खेद जताया है। बरैया ने कहा कि उन्होंने नरोत्तम मिश्रा को चैलेज दिया था कि अगर उनमें दम है तो वह उनके सामने जीत कर दिखा दें। बरैया के मुताबिक उनके पिताजी का नाम लेकर जो चैलेंज दिया गया था वह हमारी आम बोलचाल की भाषा में कहा जाता है। मैं यह कहना चाहता हूं, कि उनके पिताजी मेरे पिताजी हैं सभी पूज्य है। उनको इस बात का बुरा लगा है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं उनके पिताजी मेरे पिताजी हैं सबके पिताजी पूज्य हैं।

सिंधिया अब फासिस्टवादी पार्टी में

सिंधिया के दलित सम्मेलन में शामिल होने को लेकर कहा कि- सिंधिया भले ही यह कहे कि वह दलितों के साथ है लेकिन कोई दलित नहीं बोलता कि वह सिंधिया के साथ हैं। सेकुलर दलित समाज अब फासिस्टवादी पार्टियों के चंगुल में नहीं फंसेगा। वे अब फासिस्टवादी पार्टी में है।

Read more: MP में का बा..?: लोक गायिका नेहा राठौर की बढ़ सकती है मुश्किलें, सीधी पेशाबकांड को लेकर RSS गणवेश के साथ किया ट्वीट, हबीबगंज थाने में FIR दर्ज

अपना मुंह काला कर लेगा

आज 80 फीसदी जनता बीजेपी को हटाने के मूड में आ चुकी है। मैं जनता के बीच जा रहा हूं जो माहौल नजर आ रहा है, उसके मुताबिक मैं दावे से कह सकता हूं। अगर भारतीय जनता पार्टी 50 एमएलए भी जीत गई तो फूल सिंह बरैया राज भवन के सामने खड़ा होकर अपना मुंह काला कर लेगा।

चूहा तैयार रहे है

सीधी घटना और CM के पैर धोने पर बरैया कहा कि- यदि बिल्ली चूहे को पैर धोने बुलाये, फिर पैर भी धोए, इसका मतलब ये नहीं कि चूहा बच गया है। चूहा तैयार रहे है कि उसका शिकार होना तय है।

Read more: सियासतः दिग्विजय के भाई और कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल, ट्वीट कर कसा तंज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus