अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को भिंड जिले में हुए कथित भ्रष्टाचारों के मामले को लेकर पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर सिर्फ घोषणा हो रही है कार्रवाई नहीं। पत्र में लिखा है कि बीते 1 साल में 2 मामलों पर शिकायत की गई थी। नेता प्रतिपक्ष ने गोहद में ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों की राशि में गड़बड़ी का मामला उठाया है। सरकारी राशन की कालाबाजारी, अवैध उत्खनन, पोषण आहार में गड़बड़ी, मनरेगा और सरकारी आवास योजनाओं में धांधली पर नाराजगी जताई है। उन्होंने
दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

गोविंद सिंह के पत्र पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। मंत्री सारंग ने कहा कि जब भी कोई कार्रवाई होती है कांग्रेसियों को परेशानी होने लगती है। दुष्कर्मियों और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलते हैं तो कांग्रेस ऐसी कार्रवाई का विरोध करती है। गोविंद सिंह मीडिया की सुर्ख़ियों में आने के लिए ऐसे पत्र लिखते हैं। गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष के तौर पर अपनी छाप नहीं छोड़ पा रहे हैं। इसलिए वो निराशा और कुंठा के दौर से गुजर रहे हैं। कमलनाथ ने गोविंद सिंह को ओवर शैडो कर दिया है। जैसे बरगद के पेड़ के पीछे छोटा बौना छुप जाता है, वही हालत गोविंद सिंह की हो चुकी है। बीजेपी की सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चुस्त और दुरुस्त है। जीरो टॉलरेंस के साथ या किसी भी अपराधी को बख़्शा नहीं जाएगा।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के पत्र पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी बोली कांग्रेस में फोटो पॉलिटिक्स चल रही है। मंत्री विश्वास सारंग का आरोप है कि ये कांग्रेस का इंटरनल सर्वे है कि दिग्विजय सिंह की फोटो लगती हैं वहां वोट कम हो जाते हैं। दिग्विजय सिंह की फोटो न लगना केंद्रीय नेतृत्व का निर्देश है। दिग्विजय सिर्फ अपनी फेस सेविंग कर रहे हैं। फोटो न लगना पहले से ही तय किया जा चुका है। सिर्फ अपनी इज्जत बचाने के लिए पत्र लिख रहे हैं। कांग्रेस को भारत जोड़ने से कोई मतलब नहीं है।

धार शराबकांड मामला: पुलिस ने ठेकेदार रिंकू भाटिया के घर दी दबिश, फरार भाटिया पर 10 हजार इनाम, मुख्य आरोपी सुखराम भी पुलिस की पकड़ से दूर

एसडीएम और नायब तहसीलदार के अपहरण का मामलाः पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, 4 फरार, अवैध शराब पकड़ने गए अधिकारियों से मारपीट और किडनैप कर बाद में छोड़ दिया था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus