शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में जब धुर विरोधी पार्टी के दो नेता मिले तो प्रदेश की राजनीति में सियासी चर्चा गर्म हो जाती है। हालांकि मुलाकात का विषय और मकसद मालूम न हो तो भी राजनीतिक पंडित कई सियासी मायने निकालने लग जाते है। भले ही वह मुलाकात अनौपारिक या व्यक्तिगत ही क्यों न हो। प्रदेश की राजनीति में दो विरोधी राजनीतिक पार्टी के नेताओं का ऐसा ही मेल मुलाकात की चर्चा राजनीतिक गलियारों में गर्म है।
मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पटेल आज अचानक गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के निवास पहुंचे। लगभग 20 मिनट तक गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से गोविंद सिंह ने मुलाकात की है। बाहर निकलने पर मीडिया की नजर पड़ी तो नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह बोले- हमारे बहुत पुराने संबंध हैं, और हम लोग एक दूसरे से मिलते रहते हैं। उन्होंने मुलाकात चर्चा के संबंध में सिर्फ इतना कहा कि मेरे इलाके में थाना और पुलिस से संबंधित कुछ मामले थे, उस विषय पर चर्चा की है।
हालांकि राजनित पंडित इस मुलाकात के कुछ और ही मायने निकाल रहे हैं। उनकी मानें तो कांग्रेस में व्याप्त गुटबाजी को लेकर गंभीर चर्चा हुई है। हालांकि यह किसी के गले नहीं उतर रहा है। वहीं इस चर्चा को इसलिए भी बल मिल रहा है कि हाल ही में ग्वालियर में प्रियंका वाड्रा गांधी की सभा में उन्हें बोलने देना और बड़े नेताओं को मौका ना मिलना तथा भाषण के दौरान टोका-काटी और डांट डपट से भी जोड़कर देख रहे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक