कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनावी साल में कांग्रेस में पीसीसी चीफ कमलनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर संशय के बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पटेल ने बड़ा दिया है। उन्होंने कहा कि पीसीसी चीफ कमलनाथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। हमारी पार्टी ने उदयपुर के राष्ट्रीय अधिवेशन में तय किया था कि 50% टिकट अनुसूचित जनजाति, युवाओं और महिलाओं के साथ अल्पसंख्यकों को दिए जाएंगे। उस पर पार्टी कायम है शतप्रतिशत उसका पालन होगा। यह सब बातें अफवाह है कि कमलनाथ ने चुनाव न लड़ने का मन बनाया है। कमलनाथ विधानसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे और अगले मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के कमलनाथ ही होंगे। सभी ने सर्वसम्मति से कमलनाथ को अपना नेता मानकर मुख्यमंत्री पद के लिए घोषित किया है। हमारी पार्टी प्रजातांत्रिक है और विधायक भी उन्हें चुनेंगे।
बता दें कि कल ही कमलनाथ ने अपने चुनाव लड़ने के बारे में कहा था कि उनके चुनाव लड़ने का फैसला कांग्रेस हाईकमान करेगा। वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने भी उनके चुनाव लड़ने के संबंध में निर्णय हाईकमान पर छोड़ा है। कहा है कि वे चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह हाईकमान तय करेगा।
लाडली बहना आवास योजना को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि-जितनी भी योजनाये है ये सभी शिवराज सिंह चौहान का शिगूफा है। भारतीय जनता पार्टी के लोगों को ट्रेनिंग ही झूठ बोलने की दी जाती है। आज प्रदेश का बजट भी देखा जा सकता है। सड़कों के लिए टेंडर जारी हुए बाद में उन्हें रोक दिया गया। बीते 6 महीने से नगरीय प्रशासन के साथ छोटे-छोटे निकायों में कर्मचारियों का वेतन ही नहीं दिया है। कई योजना बंद हो चुकी है प्रदेश का खजाना पूरी तरह से खाली है उसे खोखला कर दिया गया है। मध्य प्रदेश दिवालिया हो चुका है।
Read more- कमलनाथ के विधानसभा चुनाव लड़ने पर संशय! बोले- फैसला पार्टी करेगी, सुरजेवाला ने कही यह बात…
करोड़ों का कर्ज सरकार ले चुकी है। यह सभी योजनाएं जनता को गुमराह करने के लिए हैं। सभी विकास कार्यों का बजट रोककर केवल एक महीने के लिए शिवराज सिंह चौहान देंगे ये जनता को धोखा देंगे। गांव में एक परंपरा है जब आदमी बुजुर्ग हो जाता है जब उसको यमराज लेने आ जाते हैं, तो फिर बुजुर्ग बेटी को अंगूठी, दामाद को रुपए देना पंडित जी को बछिया दान करता है। अब वही हालत शिवराज सिंह चौहान की सरकार की हो चुकी है।शिवराज सिंह चौहान को मालूम है कि दिसंबर के महीने में हमारी सरकार जाएगी कोई बचाने वाला नहीं है।
INDIA गठबंधन की रैली के निरस्त होने को लेकर बोले– गठबंधन की मीटिंग दिल्ली में हुई थी लेकिन अभी गठबंधन के नेता हैं उन्होंने अंतिम डेट तय नहीं की है। आपस में विचार विमर्श करके अगर भोपाल में करना है तो इसकी घोषणा की जाएगी। अभी तय नहीं हुआ था,गठबंधन के एक-दो साथियों ने भोपाल में कार्यक्रम करना है इस पर चर्चा हुई थी। अंतिम फैसला तभी होगा जब दिल्ली में सभी नेता बैठकर तय करेंगे।
सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी के बाद गठबंधन डरा हुआ है इस सवाल पर बोले-हम डरे नहीं है हम यात्रा निकाल रहे हैं। 19 सितंबर से हमारी जन आक्रोश यात्रा शुरू हो रही है। वे लोग धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं उनके पास जनता का कोई कार्यक्रम नहीं है। जनता नौजवान किसान के साथ ही प्रदेश को बर्बाद कर दिया हो हम उससे डरने वाले नहीं है। कांग्रेस पार्टी के लोग बहादुर हैं और लोकतांत्रिक तरीके से सरकार का विरोध करते हुए सरकार को इस बार बदलेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक