(सुधीर दंडोतिया की कलम से)

सीडी आने वाली है…

मध्य प्रदेश में इन दिनों एक चर्चा जोरों पर है कि सीडी आने वाली है। छोटे-मोटे वीडियो लीक करने के बाद अब सनसनीखेज सीडी लाॅन्च होंगी और सीडी आ गईं तो चुनाव से पहले कोहराम मच सकता है। इस बात की चर्चा कई तरह के गलियारों में चल रही है। कहा जा रहा है कि छह महीने से ग्वालियर-चंबल इलाके में इसकी अंदरूनी तैयारी की जा रही है। जहां जाल बिछाकर छोटे-बड़ों को फंसाया गया है और इक्का-दुक्का छोटे-मोटे वीडियो जारी कर उपयुक्त स्थानों तक संदेश पहुंचा दिया गया है कि बड़ी सीडी कभी भी आ सकती है। इंटेलीजेंस के गलियारों में इसे हनीट्रेप पार्टी 2 नाम बताया जा रहा है।

कांग्रेस ने तो धो डाला

मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 16 सितंबर को इस विषय पर दिनभर चर्चा होती रही। विषय था भोपाल में हुए एक टीवी शो में कांग्रेस की दिग्गज नेता ने बीजेपी की युवा कार्यकर्ता को धो डाला। मंच पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला तो कांग्रेस फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन की मुखिया का एक तरफा जलवा रहा। बीजेपी की मीडिया विंग में इस बिंदु पर काफी देर तक मंथन होता रहा कि आखिर उनकी पदाधिकारी ने मजबूत पक्ष रखने के लिए संगठन से डाटा क्यों नहीं मांगा।

पॉवर गॉशिप: बड़ी तैयारी थी इसलिए नहीं दे रहे थे छोटी जिम्मेदारी…पता नहीं निर्वाचन के समय क्या होगा…फर्नीचर में लगी घुन से कर्मचारी परेशान…मीडिया पैनल से परेशान व्यवस्था संचालक…चर्चा जोरों पर

डब्बा भर-भरकर बीजेपी परेशान

मामला बीजेपी प्रदेश कार्यालय का है। जहां आगंतुकों के लिए मूंगफली दाने, बिस्किट-नमकीन के साथ टाॅफियों की व्यवस्था की गई है। यहां की व्यवस्था देखने वाले डब्बा भर-भरकर परेशान है। कारण है कुछ दिनों से इक्का-दुक्का आगंतुकों के आते ही टाॅफियों का डब्बा हाफ हो रहा है। कारण पता किया गया तो कुछ लोगों की जेब टाॅफियों से भरी दिखाई दीं। बात वरिष्ठ पदाधिकारियों तक पहुंची, लेकिन फैसला हुआ कि सब अपने ही हैं, डब्बा भरते रहो।

पांच करोड़ के सरकारी फोटो..देख चौक गए मंत्री जी

आप सोच रहे रहे होंगे कि पांच करोड़ के सरकारी फोटो। शायद मध्यप्रदेश के एक-एक कार्यक्रम, एक-एक विभाग, एक-एक प्रोजेक्ट के होंगे। इसमें कौन सी बड़ी बात है। ऐसा ही नव नियुक्त एक मंत्री जी ने भी सोचा था। लेकिन जब मंत्री के खास बनने की दौड़ में विभीषण ने कारनामा जाहिर किया तो मंत्री जी तो चौक ही गए। मंत्री अचानक खुद इन फोटो को देखने के लिए भी पहुंचे। तीन साल में प्रोजेक्ट के खींचे प्रोजेक्ट के फोटो उतने भारी नहीं जितने बिल थे। इन फोटो की संख्या भी हजारों या लाखों में होती तो भी पांच करोड़ रुपये खर्च का हिसाब लगाया जा सकता था। लेकिन सैंकड़ों में फोटो की संख्या और करोड़ों के बिल ने तो मंत्री जी के दिमाग को हिलाकर रख दिया। फिर क्या था मंत्री जी ने टेंडर भी बुलवाए, अफसरों से भी बातचीत की। वैसे मंत्री जी का तजुर्बा भी पुराना है। विभाग को देख उन्होंने भी चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी। वैसे भी इस कार्यकाल का सुख भी उंगलियों पर गिना जा सकता है।

पॉवर गॉशिप: चुनाव से पहले ही मंत्री जी का इन्वेस्टमेंट…नशा उतरा तो होश उड़ गए…कांग्रेस को भा गया बाहुबल…आए तो स्वागत, मनाएंगे किसी को नहीं…चर्चा जोरों पर…

थाने में मुखबिर

भोपाल में अवैध शराब को लेकर पुलिस ने एक कार्रवाई की और चार युवकों को गिरफ्तार किया। इस मामले में थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तोड़ बट्टे की पूरी तैयारी कर ली और रकम भी तय हो गई थी 1 लाख रुपये, लेकिन अचानक से ये खबर बड़े शराब कारोबारी को लगी जिसके बाद उसने ऊपर से फोन लगवाया और डील कैंसिल हो गई और पुलिस का जमा जमाया खेल बिगड़ गया अब थानेदार टेंशन में है कि आखिर थाने से जानकारी लीक कैसे हुई और ये मुखबिर कौन है।

चर्चा जोरों पर है..

मध्यप्रदेश में चुनावी रंग दिन ब दिन गहरा होता जा रहा है। आचार संहिता के पहले सरकार अपने सभी टारगेट भी पूरा करना चाहती है। लिहाजा मंत्रालय में भी तेजी से कामकाज जारी है। यूं कहे कि कामों की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन, इस रफ्तार में एक गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसा गिरोह जो पहले भी कई अफसरों और सियासतदारों को अपनी गिरफ्त में ले चुका है। मामले के कुछ वीडियो भी सामने आए और सियासी भूचाल भी मचा। हालांकि इस नए गिरोह के किसी भी सदस्य का ताल्लुक पुराने वालों से नहीं है। यदि होता तो मंत्रालय में एंट्री भी कैसे मिल पाती। फिलहाल तो टेंडर और एनजीओ वाले डिपार्टमेंट में ज्यादा सक्रियता इस गिरोह की सक्रियता दिखाई दे रही है। वैसे तो एक सियासत में जमीन तलाश कर रही समाज सेविका के सानिध्य में सब काम जारी है। कॉलेज की उम्र में मंत्रालय की सीढ़ियां चढ़ी जा रही हैं। वैसे मंत्रालय के पुराने भवन की तीसरी मंजिल और चार इमली में एक मंत्री के बंगले में स्पेशल ट्रीटमेंट भी मिल रहा है। समझिए जरूर कि अब सिडी का नहीं पेन ड्राइव का जमाना है। हां, एक बात और पुराने मामले के तजुर्बे से याद आई। मोह में माया बर्बाद हो जाती है।

POWER GOSSIP

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus