कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। देशभर के साथ मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाई गई। फूलबाग स्थित अंबेडकर पार्क में सभी समाज के लोगों के साथ ही बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दल भी बाबा साहब को नमन करने पहुंचे। इस दौरान जमकर सियासत भी देखने को मिली।

ग्वालियर में बाबा साहब की जयंती पर जमकर सियासत देखने मिली है। कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने 2 लाख लोगों के लिए महाभंडारा आयोजित किया तो दूसरी ओर बीजेपी सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब को नमन किया। कांग्रेस विधायक डॉ सतीश सिकरवार का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी बाबा साहब के बनाये संविधान को बदलना चाहती है, बीजेपी के लिए कहावत है मुंह में राम बगल में छुरी। भाजपा सिर्फ जातीयों को लड़ाने और देश को बांटने का काम कर रही है।

ये भी पढ़ें: बंगाल हिंसा पर दिग्विजय का बड़ा बयानः बीजेपी और संघ को ठहराया जिम्मेदार, बोले- भाजपा और RSS का धर्म से कोई लेना देना नहीं

कांग्रेस विधायक के आरोपों पर मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब को सही सम्मान बीजेपी पार्टी ने ही दिया है। कांग्रेस ने लगातार बाबा साहब का अपमान किया है। कांग्रेस आज भी बाबा साहब के नाम के जरिए जनता को बरगलाने का काम कर रही है। बहरहाल बाबा साहब के जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के महू से लेकर हर जिले में जयंती धूमधाम से मनाई गई।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी पर बीजेपी ST मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा हमलाः कैलाश जाटव बोले- जो खुद क्रॉस ब्रीड हो उसे सनातन के बारे में क्या पता, कांग्रेस ने 70 सालों से दलित को गुलाम बनाकर रखा

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H