शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी के दावों पर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा कि इस बात का सबूत है कि भाजपा की पकड़ चुनावी मशीन और मशीनरी तक है। BJP के इस बयान के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त को इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को चुनाव आयुक्त के पद पर बिठा देना चाहिए। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर पलटवार किया है।

भाजपा ने किया ये दावा

दरअसल, लोकसभा चुनावी नजीतों के पहले राजधानी भोपाल स्थित बीजेपी मीडिया सेंटर में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेस की। इस दौरान न सिर्फ 29 सीटों पर बीजेपी ने जीत का दावा किया बल्कि यह भी कहा कि पार्टी ने पूरी दमदारी से प्रदेश में चुनाव लड़ा। साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधते हुए 68 प्रतिशत वोट BJP को मिलने का दावा भी किया।

PM के साथ राहुल गांधी के Debate पर CM मोहन बोले- डिबेट बराबरी वालों से होती है, नर्सिंग घोटाले पर कही ये बात

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने पलटवार करते हुए कहा कि आखिर यह कैसे संभव है कि बीजेपी के नेता मतदान नहीं बल्कि पार्टी को मिले वोट का प्रतिशत तक जगजाहिर कर रहे हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह इस बात का सबूत है कि भाजपा की पकड़ चुनावी मशीन और मशीनरी तक है। इस बयान के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त को इस्तीफा दे देना चाहिए। साथ ही बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को चुनाव आयुक्त के पद पर बिठा देना चाहिए। कांग्रेस ने कहा कि जब लोकलाज ही खत्म हो जाती हैं तब ऐसी प्रेसवार्ता होती है। यह भी दावा किया कि जनता ने अपना अभिमत जाहिर कर दिया है और उसकी गूंज पूरी देश में सुनाई दे रही है। बीजेपी को 300 सीट भी ले आए तो बड़ी गनीमत की बात होगी।

अचानक PHQ पहुंचे CM मोहन: पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, अशोकनगर SP पर अनुशासनात्मक और इछावर TI को निलंबित करने के दिए निर्देश

BJP का पलटवार

वहीं कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने एक बार फिर पलटवार किया। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि कि बीजेपी ने यह दावा भी कार्यकर्ताओं के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर किया है। बीते बार 58 फीसदी वोट शेयर था। 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया। संगठन को पूरा विश्वास है कि यह लक्ष्य प्राप्त कर 68 फीसदी वोट पार्टी को मिले हैं। मोदी लहर के साथ डबल इंजन की सरकार पर जनता ने भरोसा जताया है। आरोप लगाने की राजनीति करने वाली कांग्रेस को आगामी 04 जून के शाम पांच बजे तक का इंतजार करना चाहिए। फिर सारे कांग्रेसी गायब ही मिलेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H