महाराष्ट्र में सीएम की कुर्सी को लेकर जमकर सियासत हो रही है. शिवसेना 2 गुट में बट गया है. एकनाथ शिंदे के पक्ष में 34 विधायक हैं, जो शिंदे को समर्थन दे रहे हैं. इसी बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने Facebook लाइव में आकर कहा कि अगर शिवसैनिक मुझसे नाराज हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं. अगर मैंने विधायकों का विश्वास खो दिया है तो मैं इस कुर्सी के लायक नहीं हूं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मैं शिवसेना के अध्यक्ष पद से भी इस्तीफा देने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता का मोह नहीं है.

उद्धव ठाकरे ने अपने इस फेसबुक लाइव में एक छिपा संदेश ये भी दे दिया कि वो इस्तीफा तभी देंगे जब उनकी ही पार्टी का कोई विधायक अगला सीएम बने. दरअसल यह संदेश एकनाथ शिंदे के लिए था. लेकिन उन्होंने स्पष्ट शब्दों में यह भी कह दिया कि शिवसैनिक मुझसे गद्दारी ना करें. अगर किसी को कोई शिकायत थी तो मुझसे बात क्यों नहीं की. 

राज्यपाल से मुलाकात के लिए मांगा समय

एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात के लिए समय मांगा है. उनका दावा है कि जो विधायक उनके साथ हैं. वही असली शिवसैनिक हैं. बता दें कि राज्यपाल खुद कोरोना पॉजिटिव हैं और इस वजह से उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात हो सकती है.