शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस ने कहा कि यह समझ में नहीं आथा है कि हमारे शिवराज जी को मोदी जी इतना नापसंद क्यों करते हैं. वहीं बीजेपी ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कमलनाथ की फोटो शेयर की है. बीजेपी ने कहा इसे कहते हैं 15 वर्षों की शालीनता और 15 महीने का घमंड.
दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पीएम मोदी और सीएम शिवराज की मुलाकात की एक फोटो ट्विट किया. फोटो में शिवराज सिंह प्रधानमंत्री की बगल वाली कुर्सी पर न बैठकर उनके सामने रखे सोफा बैठे हुए नजर आ रहे हैं. जिसको लेकर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि यह समझ में नहीं आता है कि हमारे शिवराज जी को मोदी जी इतना नापसंद क्यों करते है, दूसरे नेताओं की तरह उन्हें भी पास की कुर्सी में क्यों नहीं बैठाते है, उन्हें हमेशा ही दूर क्यों रखते है?
इसे भी पढ़ें ः एमपी में मेडिकल, पैरामेडिकल और नर्सिंग सत्र जुलाई से होगा शुरु, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने दिए निर्देश
यह समझ में नहीं आता है कि हमारे शिवराज जी को मोदी जी इतना नापसंद क्यों करते है , दूसरे नेताओ की तरह उन्हें भी पास की कुर्सी में क्यों नहीं बैठाते है , उन्हें हमेशा ही दूर क्यों रखते है ?
अब देखिये योगी जी से इतनी नाराज़गी होने के बाद भी उन्हें पास की कुर्सी पर बैठाया ? pic.twitter.com/lu2vA1xQWt
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 16, 2021
सलूजा ने दो तस्वीरे पोस्ट की, एक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के एकदम बगल वाली कुर्सी में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी में शिवराज सिंह सामने बैठे नजर आए. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि अब देखिए योगी जी से इतनी नाराज़गी होने के बाद भी उन्हें पास की कुर्सी पर बैठाया.
इसे भी पढ़ें ः पूर्व मंत्री ने BJP को बताया कफन चोर, कहा- भगवान राम को बेच दिए, न जाने कब उनका आशियाना भी बेच देंगे
बीजेपी ने किया बचाव
वहीं इस मामले पर बीजेपी ने सीएम शिवराज सिंह का बचाव किया. बीजेपी मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने भी एक ट्विट करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया है. उन्होंने ट्विट करते हुए कई फोटो शेयर किया. जिसमें लिखा कि इसे कहते हैं 15 वर्षों की शालीनता और 15 महीने का घमंड. उन्होंने लिखा कि शिवराज सिंह की शालीनता को समझने का संस्कार वे कांग्रेसी लाएंगे कहां से? जिनके मुखिया ही प्रधानमंत्री के सामने टांग उठाकर बैठते हों. नोट:15 महीने के कुछ और चित्र भी हैं. दरअसल, उन्होंने कमलनाथ और पीएम की भी एक फोटो शेयर किया है जिसमें कमलनाथ पीएम मोदी के बगल कुर्सी पर पैर उठाकर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
इसे कहते हैं 15 वर्षों की शालीनता
और 15 महीने का घमंड ।@ChouhanShivraj जी की शालीनता को समझने का संस्कार वे कांग्रेसी लाएंगे कहां से? जिनके मुखिया ही प्रधानमंत्री के सामने टांग उठाकर बैठते हों।
नोट:15 महीने के कुछ और चित्र भी हैं @OfficeOfKNath @BJP4MP @INCMP @NarendraSaluja pic.twitter.com/8d4VHbPTrJ— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) June 16, 2021
इसे भी पढ़ें ः मूंग उपार्जन के पंजीयन की तारीख बढ़ी, 20 जून तक किसान करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक