शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के किसान इन दिनों खाद की किल्लत से जूझ रहे हैं. जिसके चलते बीते रोज मुरैना में किसानों ने खाद से भरे ट्रक को लूटने का प्रयास किया. जिस पर सियासत गरमा गई है. इसी बीच खाद की कमी को लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पर सरकार को बदनाम करने के लिए अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेः विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर CM शिवराज का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस ने राजमाता को मानसिक रोगियों के साथ रखा था
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि शरारती तत्व ने अफवाह फैलाई, जिसके कारण अव्यवस्था फैली है. खाद वितरण की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. वितरण व्यवस्था डबल लॉक से कराई गई है. मुरैना में 5 हजार मेट्रिक टन खाद उपलब्ध था. खाद के तीन रैक शीघ्र ही आ रहे हैं. कल तक उनके पहुंचने की संभावना है. उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे अपनी आवश्यकता अनुसार ही खाद लें. हम पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराएंगे.
इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: जनसुनवाई में कलेक्टर के सामने ग्रामीण ने खाया जहर, जानिए क्या है पूरा मामला
वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल को पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ने चुनौती भी दी है. गोविंद सिंह ने कहा कि कृषि मंत्री असत्य बयानबाजी कर रहे है, मैं चुनौती देता हूं मेरे साथ चलें मैं बताता हूं क्या स्थिति है. मध्य प्रदेश की सरकार किसानों के साथ धोखा कर रही है. कृषि मंत्री खुद कह रहे हैं 5 हजार यूरिया मुरैना में है. 95 हजार मुरैना, भिंड मे 90 हजार मैट्रिक की आवश्यकता है. भिंड, मुरैना, ग्वालियर में खाद की भारी कमी है. उन्होंने कहा कि डिप्टी डायरेक्टर का आदेश है एक हेक्टर में दो बोरी यूरिया और दो बोरी डीएपी खाद मिलेगा. वक्त रहते खाद नहीं मिला तो फसल बर्बाद हो जाएगी.
इसे भी पढ़ेः शराबबंदी पर उमा भारती का बड़ा बयान, बोली- अगले साल जनवरी से तेज करुंगी अभियान
कमल पटेल के इस बयान पर कांग्रेस ने ये भी कहा है कि किसान को किसान कब समझोगे. एक तरफ अफसर किसी तरह की लूट होने से मना कर रहे हैं. दूसरी ओर कह रहे हैं कि लूट हुई है. कांग्रेस ने दावा किया कि वहां (मुरैना) में कोई कांग्रेसी नहीं था. आखिर किसानों को किसान कब समझोगे. किसानों को कभी असामाजिक तत्व बता दिया जाता है तो कभी कांग्रेसी बता दिया जाता है.
इसे भी पढ़ेः अजब एमपी के गजब मंत्रीः प्रदेश बिजली संकट से जूझ रहा, ऊर्जा मंत्री सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखिए वीडियो
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक