शब्बीर अहमद, भोपाल। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच मध्यप्रदेश में सियासत गर्म है। सीजफायर के बाद सरकार पर कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस ने सीधे हमला न बोलकर पोस्टर के माध्यम से सरकार को आईना दिखाया है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर पर लिखा इंदिरा गांधी होना आसान नहीं india Misses Indra।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह समझौता हुआ है कि अब दोनों देश जमीन, हवा और समंदर में किसी भी तरह की फायरिंग या सैन्य कार्रवाई नहीं करेंगे। लेकिन भारत का आरोप है कि पाकिस्तान ने इस समझौते के कुछ ही घंटों बाद सीजफायर तोड़ दिया। इसी के बाद इंदिरा गांधी को याद करते हुए पोस्टर सामने आए, जिससे राजनीतिक गलियारों में भी हलचल बढ़ गई है।

रेलवे स्टेशन में गूंजी किलकारी: संघमित्रा एक्सप्रेस में यात्रा कर रही मोतिहारी की मीना का प्लेटफार्म में हुआ प्रसव

1971 में क्या हुआ था

बांग्लादेश की आजादी में भारत की मदद 1971 में भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कई बड़े और साहसी फैसले लिए। उस साल पाकिस्तान के पूर्वी हिस्से (आज का बांग्लादेश) में लोगों पर सेना ने अत्याचार शुरू कर दिए थे। लाखों लोग अपनी जान बचाकर भारत आने लगे। इंदिरा गांधी ने उन्हें शरण दी और उनके लिए खाने-रहने का इंतजाम किया।

दिग्विजय सिंह आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भोपाल में दिखाएंगे फिल्म ‘फुले’, जीतू पटवारी, उमंग सिंघार भी होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H