राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के आत्मनिर्भर अभियान में अब स्वदेशी श्वान (कुत्ता) शामिल किया गया है. एमपी पुलिस में पुलिस स्क्वॉड में विदेशी के बजाय अब स्वदेशी डॉग्स शामिल होंगे. राज्य श्वान पुलिस प्रशिक्षण शाला में आज 6 स्वदेशी नस्ल के श्वान की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. श्वान का प्रशिक्षण देखने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे. हालांकि अब स्वदेशी श्वान को लेकर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है.
आत्मनिर्भर अभियान में स्वदेशी श्वान को शामिल करने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्वदेशी श्वान भी निपुण होते हैं. उन्होंने कहा कि स्वदेशी श्वान में अपार क्षमता होती है. स्वदेशी श्वान को पदक भी मिले हैं और भी श्वान प्रशिक्षित किए जाएंगे.
स्वदेशी श्वान को लेकर कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सड़कों पर गाय माता की सुरक्षा नहीं है. सरकार पहले देशी गाय के चारे की व्यवस्था कर ले. चारे के लिए तीन रुपए दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले गाय माता को संभाल लें फिर स्वदेशी डॉग की बात करें.
इसे भी पढ़ेः बच्चों की मौत पर हाईकोर्ट हुआ सख्त, अस्पतालों के हालात सुधारने के दिए निर्देश, 5 दिन में मांगी रिपोर्ट
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता डाॅ. हितेष बाजपेयी ने कहा कि हमारे लिए यह गौरव की बता है. कांग्रेस का बस चले तो कुत्ते भी इटेलियन ले आएं. जहां तक गाय माता की बात है तो सबसे अधिक बीफ कांग्रेस शासित राज्यों में खाया जाता है. इटली में भी बहुत अधिक खाया जाता है.
इसे भी पढ़ेः ऊर्जा मंत्री तोमर ने माना मध्य प्रदेश में कोयले का संकट, सिर्फ 7 दिन का बचा है कोयला
बता दें कि आत्मनिर्भर भारत की तर्ज पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत स्वादेश श्वान प्रशिक्षित किए गए हैं. सुधील हाउण्ड, रामपुर हाउण्ड, राजापलायम के श्वान कन्नी, कोम्बोई और चिप्पीपराई नस्ल के श्वान को प्रशिक्षित किया गया है. इन ट्रेनिंग मार्च में शुरु हुई थी.
इसे भी पढ़ेः BREAKING: महिला एचआर मैनेजर ने लगाई फांसी, कंपनी के स्टाफ पर परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप