अमृतांशी जोशी, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) के एक्शन के बाद प्रदेश की पुलिस (MP Police) एक्टिव मोड में है. एमपी पुलिस अब मदरसों पर कड़ी नजर रखेगी. पुलिस का पीएफआई (PFI) जैसे संगठन पर फोकस रहेगा. बेटियों बहनों को बहलाने फुसलाने या मतांतरण करवाने वालों पर कड़ी नज़र रखी जाएगी. अब मदरसों की जांच को लेकर सियासत (Politics on investigation of madrassas in MP) भी शुरू हो गई है. बीजेपी इसे कांग्रेस का मदरसा प्रेम बता रही है और कांग्रेस मदरसों के साथ भाजपा कार्यालय पर भी नियंत्रण रखने की बात कह रही है.

एमपी बीजेपी में निष्क्रिय पदाधिकारियों की सूची तैयार, गिरेगी गाज: सांसद-विधायकों को सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने के निर्देश, जानिए मीटिंग के निर्णय

कांग्रेस का आरोप

मदरसों में जांच को लेकर कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो रही है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी के के मिश्रा (K.K. Mishra) ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मदरसों के साथ भाजपा कार्यालय पर भी नियंत्रण रखना चाहिए. इसी बीजेपी में ध्रुव सक्सेना पैदा हुआ है. चुनाव नज़दीक हैं. हिंदू मुस्लिम में ध्रुवीकरण करना है, तो मदरसे पर अटैक किया जा रहा है. बीजेपी में अनैतिक गतिविधियों का 2 बहनों ने आरोप लगाया था. किसी को नहीं पकड़ा गया. अगर इनके साथ ख़ुद के घरों में राष्ट्र द्रोह होता है, तो वो इसे राष्ट्र द्रोह कहते है. लेकिन अन्य जगहों पर सब कुछ उल्टा हो जाता है. देशद्रोह की परिभाषा इनकी तरफ़ से स्पष्ट होना चाहिए.

CM के एक्शन के बाद एक्टिव MP Police: अब मदरसों पर रखेगी कड़ी नजर, PFI जैसे संगठनों पर फोकस, DGP ने पुलिस अधिकारियों को दिए ये निर्देश

बीजेपी का पलटवार

मप्र में मदरसों की जांच को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि कांग्रेस को मदरसों से इतना प्रेम क्यों ? वीडी शर्मा ने कहा कि अब कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति नहीं चलेगी. मदरसों में क्या परोसा जा रहा है, इसकी जांच होती है. कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होता है ? एक वर्ग का वोट कांग्रेस चाहती है, लेकिन अब वो भी नहीं मिलेगा, क्योंकि अल्पसंख्यक वर्ग भी अब कांग्रेस को समझ चुका है. मोदी सरकार में अल्पसंख्यक वर्ग का जीवन स्तर उठाने का काम किया है.

मप्र में ‘भारत जोड़ो’ के बाद ‘कांग्रेस जोड़ो यात्रा’: दिग्विजय के बयान पर नरोत्तम मिश्रा, वीडी शर्मा और नरेंद्र सलूजा ने कसा तंज, जानिए क्या बोले ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus