शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) के रेत माफियाओं (Sand Mafia) की दी गई चेतावनी पर राजनीति गर्म हो गई है। कांग्रेस ने कहा कि मंत्री ने प्रदेश में नर्मदा, चंबल समेत लगभग हर नदी को छलनी करने के लिए सक्रिय रेत माफियाओं की पोल खोल दी। सरकार रेत माफियाओं से वसूली कर अपनी जेब भर रही है। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इस पर पलटवार किया है।

राज्य मंत्री ने रेत माफियाओं की दी थी चेतावनी

रायसेन जिले की नर्मदा किनारे की उदयपुरा विधानसभा से विधायक पटेल ने ट्वीट पर रेत माफियाओं को खुली चेतावनी दी है। दरअसल, लोकसभा चुनावी प्रचार में लगे पटेल लंबे समय से अन्य राज्यों में चुनावी संबंधित कार्यों में थे। इस दौरान क्षेत्र में रेत माफिया सक्रिय हुए। प्रचार से लौटने के बाद मंत्री को अवैध रेत खनन की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी। इस पर मंत्री ने ट्वीट किया कि ‘भईया हम चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे, इतने में ही नर्मदा किनारे सांप-बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया। डेरा समेट लो वरना जनता को साथ में लेकर मैदान में आना पड़ेगा। और जो-जो शामिल हैं, उनके बोरिया-बिस्तर भी बंधवा दिए जाएंगे। सनद रहे।’

मंत्री ने रेत माफियाओं को दे दी खुली चेतावनी, कहा- नर्मदा किनारे सांप-बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया, जल्दी बोरियां बिस्तर समेट लो वरना…

कांग्रेस ने किया वार

इस मामले पर कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि इस ट्वीट ने प्रदेश में नर्मदा, चंबल समेत लगभग हर नदी को छलनी करने के लिए सक्रिय रेत माफियाओं की पोल खोल दी है। प्रदेश में सरकार रेत माफियाओं से ही वसूली कर अपने जेब भर रही है। नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भी यह ट्वीट सिर्फ रेत माफियाओं पर दबाब बनाने के लिए किया। हकीकत यह है कि बीजेपी सरकार ने जीवनदायिनी मां नर्मदा को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है। सरकार अरबों रुपये के काले कारोबार में लिप्त हैं।

‘बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होए’, नीम के पेड़ पर आम का फल, नजारा देख मंत्री भी हैरान, VIDEO शेयर कर कही ये बात…

बीजेपी का पलटवार

इधर, बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए जवाब दिया कि यह मंत्री की सजगता है। बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सतेंद्र जैन ने कहा कि माफिया हो या दुश्मन मुल्क, भाजपा दोनों पर स्ट्राइक करना जानती है। कांग्रेस शासनकाल में रेत के अवैध कारोबार की दास्तान किसी से छिपी नहीं हैं। कमलनाथ सरकार में भी नेता प्रतिपक्ष रहे डॉक्टर गोविंद सिंह ने रेत माफियाओं को लेकर कई बार सवाल भी खड़े किए थे। कांग्रेस को आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H