अमृतांशी जोशी,भोपाल। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM की मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय के बाद विधानसभा चुनाव में भी AIMIM की एंट्री हो गई है. ओवैसी के विधानसभा चुनाव लड़ने के ऐलान पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि जो भी मध्य प्रदेश की भूमि पर आना चाहता है, उनका स्वागत है. जीत बीजेपी की ही होगी. कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने ओवैसी को बीजेपी की बी टीम बताते हुए कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी की मदद करने आए है. यही काम विधानसभा और लोकसभा में भी करेंगे.
ओवैसी की मप्र विधानसभा चुनावों में एंट्री पर बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि जिस प्रकार का आचरण व्यवहार कांग्रेस पार्टी का है, उन्हें ख़त्म ही हो जाना चाहिए. ओवैसी की किस विचारधारा से उनकी लड़ाई है, उनको तय करना है. लोकतंत्र में सबको अधिकार है कि वो जनता के सामने विचारधारा रखें. जो भी मध्य प्रदेश के भूमि पर आना चाहता है उनका स्वागत है. हमें जनता की कृपा पर पूरा विश्वास है, जनता पर हमारी आस्था है की बीजेपी ही जीतेगी.
कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि ओवैसी निकाय चुनाव में बीजेपी की मदद करने आए है. यही काम विधानसभा और लोकसभा में भी करेंगे. बीजेपी की बी टीम बनकर खेल बिगाड़ेंगे. बिहार में भी उन्होंने वही किया था और आज वही विधायक आरजेडी में चले गए. उन्हें सिर्फ भाजपा की मदद करना है और वो वहीं करते रहेंगे. ओवैसी को गलतफहमी है की उनके हमले से हमारी नींद खराब होती है. मुसलमानों का कंसेप्ट औवेसी को लेकर क्लियर है.
बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हम नगरीय निकाय में सफल हो ना हो विधानसभा चुनाव ज़रूर लड़ेंगे. रणनीति तैयार करेंगे. जैसी भी सफलता या असफलता हो चुनाव ज़रूर लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नाकामयाबी की वजह से मध्यप्रदेश में विधायक चले गए और बीजेपी की सरकार बन गई. कांग्रेस कुछ भी नहीं कर पाई. हम तो चाहते की कांग्रेस जल्द से जल्द ख़त्म हो, तब एक नयी राजनीति शुरू होगी. कांग्रेस की वजह से मोदी दो बार प्रधानमंत्री बने है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक