आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू हुए धान खरीदी के बाद अब धान खरीदी केंद्रों की अनियमितता को लेकर कांग्रेस ने धान खरीदी केंद्र चलो अभियान शुरू किया है. पहले दिन मंगलवार को कांग्रेसी विभिन्न खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने भी बस्तर के 3 खरीदी केंद्रों का दौरा किया और भाजपा सरकार पर किसानों से अन्याय करने का आरोप भी लगाया. वहीं बैज के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा है कि कांग्रेस पूरे देश में भ्रम का वातावरण निर्मित कर रही है. भाजपा किसानों के साथ खड़ी है.

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार किसानों के साथ वादाखिलाफी का काम कर रही है. अपने लक्ष्य के मुताबिक खरीदी न कर सके, इसके लिए षडयंत्र रच रही है. खरीदी से पहले बारदाने की समस्या बनी रही. कांग्रेस की दखल के बाद नए और पुराने बारदाने से खरीदी की स्थित कुछ स्थानों पर सामान्य हुई है. सर्वर की समस्या के कारण टोकन लेने में किसानों को समस्या हो रही है. टोकन कम मात्रा में दिया जा रहा है, जिसके लिए किसानों को लगभग 10 दिनों का समय दिया जा रहा है.

प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की नहीं हो रही खरीदी : कांग्रेस

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा, प्रदेश में अनावरी रिपोर्ट के अनुसार खरीदी हो रही है, लेकिन 21 क्विंटल धान की खरीदी नहीं हो रही है. इसके अलावा खरीदी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन में किसानों से धान अधिक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा, सरकार 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी करने की बात कहते आई है, लेकिन खरीदी केंद्रों में बैनर पोस्टर 3100 का नहीं लगा है. 2320 और 2300 का लगा है. वर्तमान में 2300 के मान से खरीदी हो रही है.

किसानों के साथ खड़ी है भाजपा, चिंता करने की जरूरत नहीं : भाजपा

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया है और उसको संवारने का काम भी भाजपा कर रही. कांग्रेस पूरे देश में भ्रम का वातावरण निर्मित कर रही है. भाजपा किसानों के साथ खड़ी है. किसान भाइयों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री की शपथ लेने ही कैबिनेट की बैठक में 31 सौ में धान खरीदने का निर्णय लिया गया था.