राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर पुलिस की दबिश के बाद प्रदेश में सियासत गरमा गई है। बीजेपी ने पुलिस कार्रवाई को लेकर जहां कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।शिकारपुर में पुलिस के पहुंचने पर बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि FIR हुई है उस आधार पर कार्रवाई हो रही है। जांच एजेंसी अपना काम कर रही हैं। कहा कि- चुनाव में नोट और शराब नहीं चलेंगे। यदि इस मामले में कुछ होता है तो कमलनाथ को स्थिति स्पष्ट करना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज ने कहा है कि-लोकसभा चुनाव के बीच डराने धमकाने के लिए पुलिस का सहारा लिया जा रहा है। इस मामले में पुलिस को चुनौती है कि कोई तथ्य है तो सामने लेकर आए। कोई तथ्य है तो सीधी कार्रवाई करें।

छिंदवाड़ा में कमलनाथ के निवास पर पुलिस जांच के बाद कांग्रेस ने पत्रकारवार्ता ली। प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने भाजपा पर तानाशाही और मनमाने ढंग से प्रशासन के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि हमने भी तथ्यों के साथ कई शिकायतें की है। भाजपाइयों का पैसे बांटते हुए वीडियो भी दिया है परंतु उस पर आज तक संज्ञान नहीं लिया है। केवल एक नामालूम शिकायत के आधार पर कमलनाथ के निवास पर जांच करने के लिए पहुंच गए और एक प्रतिष्ठित व्यक्ति को आधा घंटे परेशान किया।

Read More:- प्रहलाद पटेल का कमलनाथ पर तंज, लगाए ये गंभीर आरोप, कहा- देश का पहला कैंडिडेट जो हेलीकॉप्टर से घर में उतरता है

हर वैधानिक फोरम में शिकायत करेंगे

उन्होंने कहा कि जिस वायरल वीडियो की बात हो रही है वह हमारे पास नहीं है और ना ही कांग्रेस का उससे कोई संबंध है। जो व्यक्ति आरोप लगा रहा है वह पहले उसे वीडियो को दिखाएं तो सही तभी पता लगेगा कि वह आपत्तिजनक है या नहीं।
उन्होंने कहा कि हम हर वैधानिक फोरम में इसकी शिकायत करेंगे और इसकी जांच की मांग करेंगे

Read More:- ‘प्रत्येक वोट जरूरी है’ पर 51 हजार का इनाम: मतदान प्रतिशत बढ़ाने राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता, द्वितीय को 21 और तृतीय को 11 हजार का मिलेगा पुरस्कार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H