पटना. यूपी के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में सियासत जारी है. आज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी संभल कूच कर रहे थे, लेकिन गाजीपुर बॉर्डर पर उन्हें पुलिस ने रोक दिया. राहुल गांधी को रोके जाने पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) का बड़ा बयान आया है.
अराजकता फैलाना चाहते हैं राहुल गांधी: Samrat Chaudhary
सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी अराजकता फैलाना चाहते हैं इसलिए रोका गया. जबकि उत्तर प्रदेश के सरकार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि 10 तारीख तक कोई भी पॉलीटिकल एक्टिविटी किसी भी पार्टी का नहीं होगा, इनको जाना ही नहीं चाहिए. यह जानबूझकर उत्तर प्रदेश में अराजकता फैलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी ही लगातार वहां इस तरह का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें: ‘होगा वही जो मोदी और शाह चाहेंगे’, संभल हिंसा पर भड़के तेजस्वी यादव ने यूपी सरकार के लिए कह दी ये बड़ी बात
लालू यादव पंजीकृत अपराधी
वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा पर भी तीखा हमला बोला है. चौधरी ने कहा कि इनके माता जी और पिताजी पर यह आरोप प्रूफ हो चुका है कि इस बिहार में यदि लूटने का किसी का रिकॉर्ड है तो वह लालू प्रसाद जी का है. लालू प्रसाद पंजीकृत अपराधी हैं, इसके अलावा क्या सर्टिफिकेट देना.
तेजस्वी को पिता जी से पूछना चाहिए: Samrat Chaudhary
सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि आज की तारीख में सभी न्यायालयों के द्वारा लालू प्रसाद यादव को सजा दिया गया है और लूटने का प्रमाण साबित हुआ है, इसलिए पहले किसी को अपने पिताजी से पूछना चाहिए कि कैसे उनके परिवार ने बिहार को लूटा है.
इसे भी पढ़ें: ‘BJP-JDU की मदद के लिए बनी जनसुराज’, सुधाकर सिंह को अभी तक चुभ रही छोटे भाई की हार, प्रशांत किशोर पर लगाया बड़ा आरोप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें