राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में आगजनी को लेकर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप के बीच भगवान हनुमान की भी एंट्री हो गई है। प्रदेश कांग्रेस ने जहां सरकार पर ही आग लगाने का आरोप लगाया है वहीं, बीजेपी ने प्रियंका वाड्रा के आगमन और आगजनी की घटना को कांग्रेस का षडयंत्र बताया है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बाद आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर आगजनी को भगवान हनुमान से जोड़कर उनकी भी एंट्री करा दी है।
सतपुड़ा अग्निकांड को लेकर पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आग लगी है या लगाई गई ये सबसे बड़ा सवाल है। 12 हजार फाइल जलने की बात सामने आई, लेकिन पता नहीं कितनी फाइलें जली है। इसके पीछे का उद्देश्य और लक्ष्य पता नहीं क्या था। कमलनाथ ने मामले की स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की है। कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हुई है।
Read this: Satpura Bhawan Fire: सीएम शिवराज ने बुलाई रिव्यू बैठक, CS, DGP, मंत्री समेत जांच अधिकारी होंगे शामिल
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर लिखा है कि- सतपुड़ा भवन में लगी आग वैसे तो एक सामान्य घटना है लेकिन इसकी जांच में, कहीं इसके पीछे कांग्रेस की कोई साजिश तो नहीं है , इस बिंदु पर भी जांच होना चाहिए। इधर प्रियंका गांधी का जबलपुर दौरा व उसी समय यह आग, इस टाइमिंग से कांग्रेस की साजिश की बू आ रही है। इधर आग और इधर तुरंत ही कांग्रेस के नेताओं के बयान, किसी गहरे षड्यंत्र की ओर इशारा कर रहे हैं। कांग्रेस की सत्ता की हवस उससे कुछ भी करा सकती है। कांग्रेस का चरित्र रहा है कि वह शुरू से ही आग व मौतों पर राजनीति करती आयी है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जांच में कमलनाथ सरकार के 15 माह के दौरान हुए घोटालों व भ्रष्टाचार के बिंदु को भी शामिल किया जाए।
सतपुड़ा भवन अग्निकांड में हनुमानजी की एंट्री हो गई है। आचार्य प्रमोद कृष्मण ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि- हनुमान जी की महिमा अपरंपार है, कर्नाटक से सीधा भोपाल पहुंच गए और लंका दहन शुरू।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक