भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि दो महीने कि एमपी सरकार चंहुमुखी विकास दावा करने लगे, तो बात गले नहीं उतरती है! उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश में 10 हजार करोड़ लागत की 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भले किया हो, लेकिन ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत किसी से छुपी नहीं हैं।

कांग्रेस नेता उमंग सिंघार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा- दो महीने कि MP सरकार चंहुमुखी विकास दावा करने लगे, तो बात गले नहीं उतरती! CM मोहन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में 10,405 करोड़ लागत की 24 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भले किया हो, पर ग्रामीण इलाकों में सड़कों की हालत किसी से छुपी नहीं हैं।

‘गड्ढों वाली सड़कों का दौर चला गया’: केंद्रीय मंत्री ने जबलपुर में दी 2,327 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

आगे कहा कि शहडोल कि घटना भूल गए हो, तो याद दिला दूं कि यहां के धनोरा के आदिवासी गांव तुर्रा-दालान में गर्भवती बैगा आदिवासी महिला को खाट से लटकाकर ले जाया जा रहा था। तभी रास्ते में उस बैगा महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। ऐसी और भी कई घटनाएं हुई, जहां डबल इंजन की सरकार नहीं पहुंची और लोगों को जानलेवा परेशानी झेलना पड़ी। कर्ज लेकर घी पी रही सरकार की पहली जिम्मेदारी गरीब आदिवासी हैं, पर उनकी तरफ सरकार का ध्यान ही नहीं गया!

कौन हैं कांग्रेस विधायक ? जिन्हें CM मोहन ने BJP में आने का दिया खुला ऑफर: तत्कालीन मंत्री से मिलने पहुंचे थे, पुलिस ने घसीटकर सड़क के बाहर फेंक दिया था

आपको बता दें कि मंगलवार को जबलपुर में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश को 2300 करोड़ से अधिक की लागत की 9 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर बड़ी सौगात दी।

BIG BREAKING: महिलाओं को अब वन विभाग में भी मिलेगा 35 प्रतिशत आरक्षण, CM ने दिए निर्देश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-