अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ द्वारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर नए नए विषय को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने इस बार युवाओं पर फोकस वाले विषय पर ट्वीट कर प्रदेश की जनता को भरोसा दिलाया है कि सरकार आने पर कांग्रेस खाली पदों पर भर्ती अभियान चलाएगी।

Read More: महापौर का बड़ा खुलासा: बोले- निगम में 200 कर्मी ऐसे, जो कभी नौकरी करने नहीं आते, सूची तैयार, जल्द इन्हें हटाया जाएगा

साल के आख़िरी दिन भी पूर्व सीएम कमलनाथ के वादों की झड़ी लगाई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि- प्रदेश में सरकारी नौकरियों के पद खाली पड़े हैं, फिर भी युवाओं को नौकरी नहीं दी जा रही है। हमारी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की थी लेकिन सत्ता लोभियों ने युवाओं से नौकरी का हक छीन लिया। कांग्रेस सरकार बनते ही हम प्रदेशभर में भर्ती अभियान चलाकर युवाओं का भविष्य संवारेंगे।

Read More: नया साल, नई सरकार’: चर्चा में PCC के बाहर लगा पोस्टर, लिखा- छटेगा अब अंधकार, आ रही है कमलनाथ सरकार

लक्ष्मण सिंह के ट्वीट पर कमलनाथ को सफ़ाई देनी पड़ी है। आंतरिक सर्वेक्षण की बात से उन्होंने इनकार किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह के ट्वीट को निराधार बताया है। आंतरिक सर्वेक्षण में कम विधायकों के जीत को लेकर लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया था। कमलनाथ ने ट्वीट कर 150 सीटों की जीत को लेकर भरोसा जताया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर दी सफ़ाई में लिखा है कि – कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं कराया है। इस तरह के समाचार भ्रामक और निराधार हैं। मैं इतना स्पष्ट करना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मजबूती से कार्य कर रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करेगी। हमारे शुरुआती अनुमान के अनुसार कांग्रेस पार्टी को कम से कम 150 सीटें मिलेंगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus