बिहार में वक्फ कानून को लेकर राजनीतिक विवाद गहरा गया है. एक दल ने सत्ता में आने पर इस कानून को कूड़ेदान में डालने की बात कही है. इस पर दूसरे दल ने समाजवाद को नमाज़वाद बताया और तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने सपा को नमाजवादी और तेजस्वी यादव को ‘मौलाना तेजस्वी’ करार दिया है. भाटिया के बयान पर आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा ने पलटवार किया है.
बीजेपी द्वारा आरजेडी को समाजवादी नहीं, बल्कि ‘नमाजवादी’ कहे जाने पर राजद सांसद मनोज झा ने कहा कि कि इस देश में नमाज भी पढ़ी जाएगी, भगवान की पूजा भी होगी, अरदास भी होगा, चर्च की घंटी भी बजेगी, और जो इनमें से किसी में यकीन नहीं करते, वे भी इस देश में रहेंगे. इस देश को देखने का नजरिया बदलना होगा.
मनोज झा ने कहा कि मुझे पता है, बीजेपी को अपने सर्वे से बिहार में जो फीडबैक मिला है, वह उनके लिए चौंकाने वाला और डराने वाला है. इसलिए अब यह व्हाट्सएप ज्ञान बंट रहा है. इस देश में सब चलेगा समाजवाद चलेगा, धर्मनिरपेक्षता चलेगी, रोटी रोज़गार की बात होगी. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव आपको एजेंडा नहीं बदलने देंगे. बिहार में बात तो होगी रोज़गार की.
वक्फ कानून को लेकर पटना में हुए प्रदर्शन के बाद भाजपा द्वारा आरजेडी और तेजस्वी यादव पर मुस्लिम वोटरों को खुश करने के आरोपों का जवाब देते हुए मनोज कुमार झा ने कहा कि ये लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं, बल्कि अलग तरह की मानसिकता वाले लोग हैं. उस मीटिंग का आयोजन किसी राजनीतिक पार्टी ने नहीं किया था.
इतनी तो समझ रखो भाई, इतना पढ़-लिख लो
राजद नेता ने कहा कि इमारत-ए-शरिया, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, जमीयत उलेमा-ए-हिंद और कई अन्य संगठनों ने मिलकर इसे आयोजित किया था. हम दिल्ली में भी ऐसा कर रहे हैं. मामला न्यायालय में पहुंच चुका है और अदालत ने सवाल उठाए हैं. अरे, इतनी तो समझ रखो भाई, इतना पढ़-लिख लो.
BJP की जुबान में कितनी नफरत भरी है
सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने हाल ही में गुडविल मिशन पूरी दुनिया में भेजा था, जिसमें कहा गया था कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सब मिलकर कितने अच्छे से रहते हैं. लेकिन आपकी जुबान में कितनी नफरत भरी है. इलाज कराने की ज़रूरत है.
इनको कोई अंकल जी या आंटी जी व्हाट्सएप फॉरवर्ड भेजते हैं
आरजेडी राज्यसभा सांसद मनोज कुमार झा ने बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने अपनी ‘CIA का पैसा कांग्रेस के पास’ वाली X पोस्ट पर कहा, “सुबह-सुबह इनको कोई अंकल जी या आंटी जी व्हाट्सएप फॉरवर्ड भेजते हैं, और ये उसे जस का तस डाल देते हैं. गिरफ्तार करवा लो भाई, सरकार तो तुम्हारी है! चिंता करो गोड्डा की. तुम इतने बेताब हो कि किसी तरह प्रधानमंत्री जी की नजर में आ जाओ. ऐसा नहीं होता, बात करने में एक गंभीरता होनी चाहिए। कई लोगों पर आरोप हैं. फिर इतिहास में क्यों जा रहे हो? अभी डोनाल्ड ट्रम्प के बारे में टिप्पणी करो ना भाई! 18 बार बोल चुके हैं। वहां तो हिम्मत नहीं पड़ती.
मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण, लोगों को बेदखल करने की योजना
चुनाव आयोग द्वारा बिहार में मतदाता सूची के “विशेष गहन पुनरीक्षण” पर मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग की मंशा तो इसी से स्पष्ट है कि 22 वर्ष बाद इस स्तर का पुनरीक्षण किया जा रहा है. ये मूलत: लोगों को बेदखल करने और खारिज करने की योजना है. हम तमाम विपक्षी दल और INDIA गठबंधन के नेता चुनाव आयोग से समय की मांग कर रहे हैं. चुनाव आयोग को ये नहीं भूलना चाहिए कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के हितों के अभिरक्षक नहीं हैं, वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के अभिरक्षक है, जिसमें हम कई खामियां देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, 24 एजेंडों पर लगी मुहर, जानिए किसको मिलेगा क्या?
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें