भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश (policemen weekly holiday) मिलना शुरू हो गया है. शिवराज सरकार ने विकली ऑफ देकर कांग्रेस से एक मुद्दा छीन लिया है. सीएम शिवराज ने हाल ही में पुलिसकर्मियों के लिए सप्ताहिक छुट्टी देने की घोषणा की थी. अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने कहा कि हमने पहले ही छुट्टी का अधिकारी दिया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने इसे छीन लिया था. कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने पलटवार किया है.
कमलनाथ का ट्वीट
पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मुझे खुशी है कि आज से मध्य प्रदेश के पुलिसकर्मियों को फिर से साप्ताहिक अवकाश देने की व्यवस्था शुरू की जा रही है. मैंने मुख्यमंत्री के रूप में जनवरी 2019 में प्रदेश के पुलिसकर्मियों को यह अधिकार दिया था, लेकिन शिवराज सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों से उनका यह अधिकार छीन लिया गया था.
MP में पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश को लेकर गाइडलाइन जारी: जानिए कब किसे और कैसे मिलेगी छुट्टी
यह बात इसलिए याद दिला रहा हूं कि नीयत को समझना जरूरी है. एक तरफ कांग्रेस है जिसने सरकार बनते ही पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिया. दूसरी तरफ भाजपा है. जिसे 18 साल तक साप्ताहिक अवकाश की याद नहीं आई, बल्कि उसने पुलिसकर्मियों का अधिकार छीना. साप्ताहिक अवकाश बहाल करके शिवराज सरकार पुलिसकर्मियों के साथ किए गए अन्याय का प्रायश्चित करने की कोशिश कर रही है. अगर यह प्रायश्चित सच्चे दिल से होता तब भी कोई बात थी, लेकिन पुलिसकर्मी अच्छी तरह जानते हैं कि यह तो मामा की चुनावी चाल है.
गृहमंत्री का पलटवार
कमलनाथ के ट्वीट पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि आज से पुलिस अवकाश मिल रहा है. कमलनाथ तो घोषणा ही करते रहे. भाजपा ने पुलिस को अवकाश दे दिया. पुलिस के जवान अब अवकाश में जाने लगे हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक