अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को सियासत जारी है। यात्रा को लेकर पक्ष और विपक्ष में जुबानी जंग और बयानबाजी जारी है। इसी कड़ी में अब एमपी के निर्दलीय विधायक का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का दरवाजा खुलने की बात कही है।

निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा है कि बुरहानपुर कैंप को दक्षिण का दरवाज़ा माना जाता है। जिस भी राजा ने बुरहानपुर में कैंप किया है वो हमेशा नायक बना है। इतिहास गवाह रहा है कि दक्षिण का दरवाजा ही देश के नायक बनने का रास्ता (द्वार) खोलता है।

Read More: Breaking: राहुल गांधी को इंदौर में बम से उड़ाने की धमकी, मिठाई की दुकान पर मिला धमकी भरा पत्र, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, lalluram.com के पास लेटर की कापी

कहा कि राहुल गांधी भी सबसे पहले बुरहानपुर के जरिए ही मध्यप्रदेश (एमपी) में एंटर करने वाले हैं। राहुल तपस्वी के रूप में चलते हुए आ रहे हैं और आगे राजा बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने दावा किया है कि बुरहानपुर ही राहुल गांधी के देश में प्रधानमंत्री बनने का दरवाजा खोलेगा। निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा बुरहानपुर में राहुल गांधी का जोरदार स्वागत करने की तैयारी में है।

Read More: Big Breaking: बंसल ग्रुप के 40 ठिकानों पर एकसाथ इनकम टैक्स की रेड, रिंग सेरेमनी की स्टीकर लगे वाहनों से अलसुबह पहुंची IT टीम, कार्रवाई जारी

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus