राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। इसके पहले बीजेपी कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर सियासत शुरू हो गई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विधायक और दावेदारों को संदेश दिया है। इस पर कांग्रेस ने कहा कि भाईचारे का संदेश सभी पार्टी के नेता देते है, लेकिन अब नफरत की पॉलिटिक्स शुरू हो गई है। वहीं भाजपा ने इस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में सौदेबाजी के कारण टिकट वितरण अटका हैं।

दरअसल, अमित शाह (Amit Shah) ने विधायक दावेदारों के लिए संदेश दिया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि दूसरे दलों की विचारधारा के प्रति सॉफ्ट कॉर्नर रखने वालों को टिकट नहीं दिया जाएगा। विधायक और दावेदारों को टिकट नहीं मिलेगा। जो पार्टी की विचारधारा के प्रति संजीदा नहीं, उन्हें शामिल न किया जाए। भारतीय जनता पार्टी में व्यक्ति नहीं विचारधारा सर्वोपरि है।

MP BJP में टिकट वितरण को लेकर बड़ी खबर: अमित शाह ने विधायक और दावेदारों को दिया संदेश, इन्हें नहीं मिलेगा टिकट

भाजपा ने सौदेबाजी का लगाया आरोप

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि पार्टी में विचारधारा ही सर्वोपरि है। बीजेपी की राजनीति ही विचारधारा पर आधारित है। भाजपा की विचारधारा को अपनाने वालों का हमेशा स्वागत होता रहा है। आशीष अग्रवाल ने कहा कि 6 महीने पहले टिकट बांटने का ऐलान किया गया था, ताकि नेता थैला भर-भरकर रख लें। सौदेबाजी नहीं हो पा रही इसलिए टिकट नहीं बांटे गए। कांग्रेस में सब अपने-अपने टिकट बांटने की जुगत में लगे हैं।

कांग्रेस ने किया पलटवार

बीजेपी के बयान पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि हमारी तैयारियां जारी हैं। कितनी तरह का मनमुटाव नहीं है। कांग्रेस अपना काम कर रही है।

कांग्रेसी इच्छाधारी हिन्दू: गृहमंत्री नरोत्तम ने बोला हमला, कहा- चुनाव में मंदिरों की याद आती है, ट्विटर-टीवी तक सीमित, 15 महीने में SC-ST के लिए कुछ नहीं किया

वहीं कांग्रेस के मीडिया उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला ने कहा कि राजनीति तो सदियों से चली आ रही है। भाईचारे का संदेश चाहे किसी भी पार्टी के नेता हों वो देते थे। जब भाजपा कार्यकारिणी की बैठक भोपाल में हुई थी, तो दिग्विजय सिंह ने सबको भुलाकर अपने घर पर भोजन करवाया था। अटल बिहारी वाजपेयी को कांग्रेस ने इलाज के लिए विदेश जाने में सहयोग किया था। ये भाईचारे की राजनीति है, लेकिन अब नफरत की राजनीति शुरू हो गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus