रायपुर। कोरोना से प्रदेश में हो रही मौतों पर सियासत जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम द्वारा जारी मृत्यु प्रमाण पत्र की संख्या में अंतर को लेकर सवाल किया है. वहीं दूसरी ओर कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कोरोना से हुई मौत के आंकड़ों को छिपाने से इंकार किया है.

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कोरोना से मौत के स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की ओर से जारी डेथ सर्टिफिकेट के आकंड़ों में जमीन-आसमान का अंतर है. आकंड़ों में इतना बड़ा फर्क बताता है कि वास्तविक आकंड़ों को छिपाया जा रहा है. विभाग किसी तरह का स्पष्टीकरण नहीं दे रहा है. किसी तरह की तथ्यात्मक जानकारी भी नही दी जा रही है.

उन्होंने कहा कि मई महीने में रायपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के आकंड़ों में 693 मौत बताई जा रही है, उसी दौरान रायपुर नगर निगम ने 3 हजार 272 डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए. इससे अन्य नगर निगमों, नगर पालिकाओं और पंचायतों की स्थिति को समझा जा सकता है.

डॉ, सिंह ने कहा कि जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में 2 हजार 377 मौतों का आकंड़ा स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है. जबकि नगर निगम ने 7 हजार 709 डेथ सर्टिफिकेट जारी किया है, यानी 5 हजार से ज्यादा का अंतर आ रहा है. साल 2020 में कुल 9 हजार 500 सर्टिफिकेट जारी किये गए. 2021 में 5 महीने ही बीते है, लेकिन 7 हजार 709 सर्टिफिकेट जारी किये गए हैं. पूरा गडबड़झाला दिख रहा है, इसमें स्वास्थ्य विभाग को स्पष्टीकरण दिया जाना चहिए. ये मौत को छिपाने की साजिश है.

इसे भी पढ़ें- Karan Mehra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने लगाया था यह आरोप…

छिपाया नहीं जा सकता आंकड़ा

हालांकि, सरकार ने मौतों के आंकड़ों पर उठ रहे सवालों से इंकार किया है. कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि आंकड़ों को छिपाने जैसी कोई बात नहीं है. कोविड से हुई मौत के आंकड़ों को छिपाया नहीं जा सकता.

Read more :  India Reports 2,08,714 Infections, 4,159 Deaths in the Past 24 Hours