नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी पर पार्टियों की प्रतिक्रिया आने लगी है. कांग्रेस ने इसका ठीकरा भाजपा पर फोड़ते हुए महाधिवेशन को डिस्टर्ब करने की साजिश करार दिया है, तो वहीं दूसरी ओर भाजपा ने छत्तीसगढ़ में व्यापक तौर पर फैले भ्रष्टाचार का सबूत बताया है. इसे भी पढ़ें : CG BIG NEWS: ED की दबिश के बाद CM बघेल करने जा रहे प्रेस कॉन्फ्रेंस, सियासी गलियारे में उबाल के आसार

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने जारी बयान में कहा कि भाजपा जब राजनैतिक मुकाबला नहीं कर पाती ईडी और सीबीआई जैसी केंद्रीय संस्थाओं का दुरुपयोग करती है. छत्तीसगढ में कांग्रेस के अधिवेशन पर देश-दुनिया की निगाह ने टिक्की हुई है. कांग्रेस के अधिवेशन से भारतीय जनता पार्टी को अपनी साख पूरी तरीके से समाप्त होने का भय सता रहा है. लेकिन हम डरेंगे नहीं, न ही झुकेंगे. हमारा अधिवेशन और शानदार तरीके से होगा.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सुशील आनंद शुक्ला के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है. लगातार दस्तावेजों की जांच हो रही है. और दस्तावेजों के इनपुट के आधार पर ऐसा लगता है कि यह बड़ी कार्रवाई है. ईडी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करती है.

अरुण साव ने कहा कि हम लगातार इस बात को कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार हो रहा है. और अब तक जो कार्रवाई की है, और जो संपत्ति मिली है, यह बताता है कि छत्तीसगढ़ में किस प्रकार से व्यापक रूप से भ्रष्टाचार फैला हुआ है, भूपेश बघेल के आसपास के लोग किस प्रकार से छत्तीसगढ़ की जनता गरीब जनता को लूटने का काम कर रही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक