शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की टीम का ऐलान हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने सूची जारी कर दी है। वहीं इस पर अब सियासत शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने तंज कसा है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि क्या हेमंत खंडेलवाल अपने दम पर संगठन चला पाएंगे ?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बीजेपी की नई कार्यकारिणी में सभी ने हिस्सा बांटी की है। नेताओं ने क्षेत्र के हिसाब से कार्यकारिणी में बंटवारा किया है। वहीं उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से सवाल भी पूछे हैं। सिंघार ने पूछा कि क्या हेमंत खण्डेलवाल इतने मज़बूत हैं कि अपने दम पर संगठन चला पाएंगे ?
ये भी पढ़ें: BREAKING: MP बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, सुमेर सोलंकी, लता वानखेड़े, कोठरी और रणदिवे प्रदेश महामंत्री; आशीष अग्रवाल दोबारा बने मीडिया प्रभारी, देखें पूरी सूची
उमंग सिंघार के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी ने कहा कि उमंग सिंघार ऐसी गलतफहमी पालते रहें। पार्टी ने क्षमता के आधार पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है। बहुत ही संतुलित कार्यकारिणी बनाई गई है। क्षेत्र और जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए सूची जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: कार्बाइड गन पर सियासत: नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, भावांतर योजना पर भी उठाए सवाल, BJP ने किया पलटवार
आपको बता दें कि गुरुवार को बीजेपी केंद्रीय मुख्यालय ने एमपी कार्यकारिणी की सूची जारी कर दी है। टीम हेमंत में लता वानखेड़े, सुमेर सोलंकी, गौरव रणदिवे और राहुल कोठारी को प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। वहीं मौजूदा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल को दोबारा मौका दिया गया है। आशीष को विधानसभा चुनाव से पहले लोकेंद्र पाराशर को हटाकर जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

