शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है! दरअसल, आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इसे लेकर मंच पर नेताओं की कुर्सी लगाई गई। लेकिन मीटिंग शुरू होने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी हटा दी गई। अब इसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। भारतीय जनता पार्टी ने इस पर हमला बोला हैं।

दिग्गजों ने बैठक से बनाई दूरी

कल गुरुवार को कांग्रेस के पॉलिटिकल अफेयर समिति और एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हुई थी। इन दोनों बैठकों से दिग्गज नेताओं ने दूरी बनाई थी। कमेटी के आधे सदस्य नहीं पहुंचे। पूर्व सीएम कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह, अरुण यादव, कमलेश्वर पटेल, फूल सिंह बरैया, प्रवीण पाठक, बाला बच्चन, शोभा ओझा मीटिंग में नहीं पहुंचे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक: दिग्गज नेताओं ने बनाई दूरी, BJP बोली- जीतू पटवारी ने पहली बार रेड कार्पेट बिछाया, फिर भी नहीं आए

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक से पहले हटाई नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी

वहीं आज नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की पहली बैठक हो रही है। मीटिंग के लिए मंच पर नेताओं के नाम की कुर्सियां लगाई गई थी। मंच पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की भी कुर्सी रखी गई थी। लेकिन कल की बैठक में शामिल नहीं होने पर आज की मीटिंग से उमंग सिंघार की कुर्सी हटा दी गई। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा हैं।

बीजेपी ने कसा तंज

बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ये होता है कुर्सी का खेल! कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हटवाई नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की कुर्सी! सिंघार जी… कुछ समझ में आया? प्रदेश में आप भले ही कांग्रेस को मजबूत करने का प्रयास करें,लेकिन आपके ही लोगो ने आपकी कुर्सी पहले खिसकाई फिर बाहर पटकवा दी। पार्टी में आपका कितना सम्मान है…शायद ये तस्वीर देखकर आपको समझ में आ गया होगा।

ये भी पढ़ें: ‘फाइल तो जनता ने निपटा दी है’, पूर्व मंत्री ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पर बोला हमला, कहा- अब इन बातों का कोई अर्थ नहीं

आशीष अग्रवाल ने आगे कहा- उमंग सिंघार जी इस बैठक में ना आकर चाहे कितनी भी नाराजगी जाहिर कर लें, लेकिन जीतू पटवारी को उससे रत्तीभर फर्क नहीं पड़ता। जीतू जी के लिए जैसे पार्टी गई तेल लेने, वैसे ही उमंग सिंघार की कुर्सी भी गई तेल लेने!

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m