शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने कॉलेज (College) के छात्रों को पिट्टू खिलाने के लिए फरमान जारी कर दिया है। इसे लेकर कांग्रेस (MP Congress) ने सवाल उठाते हुए कहा कि पिट्टू के खेल से सरकार छात्रों को पत्थरबाज बनाना चाहती है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (MP BJP) ने कांग्रेस के बयान पर तीखा प्रहार किया है।

कांग्रेस ने बोला हमला

एमपी के कॉलेजों में पिट्टू खिलाने के फरमान पर सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए सरकार पर निशाना साधा हैं। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि पहले सरकार को ओलंपिक में पिट्टू खेल को रजिस्टर कर लेना चाहिए। फिर प्रदेश के कॉलेजों में छात्रों को यह खेल खिलाना चाहिए। सरकार छात्रों को पत्थरबाज बनाना चाहती है।

ये भी पढ़ें: इंदौर के विकास पर मंथन: CM डॉ मोहन ने किया बड़ा ऐलान, मेट्रो और ट्रैफिक विकास को मिलेगी रफ्तार

भाजपा का काउंटर अटैक

कांग्रेस के पिट्टू को लेकर उठाए गए सवाल पर भाजपा ने काउंटर किया है। बीजेपी प्रवक्ता हितेश वाजपेई का कहना है कि पिट्टू एक पुराना खेल है। कांग्रेस को पिट्टू और पट्ठों में कोई फर्क समझ में नहीं आता है। इसलिए सवाल उठा रहे हैं। पट्ठे वाले लोग पिट्टू खेल क्या जानेंगे। वहीं रतलाम में पत्थर बाजी को लेकर कहा कि कांग्रेस का हिंदू के त्योहार से कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस दफ्तर में इसीलिए गणेश प्रतिमा नहीं बैठाई गई है, जिस दिन गणेश चतुर्थी है उस दिन मुस्लिम परस्ती के बयान दिग्विजय सिंह देते हैं। उसी दिन रतलाम में गणेश चतुर्थी के जुलूस पर पत्थर बाजी की गई। इसके बाद भी दिग्विजय कांग्रेस के पुरोधा उलटा बयान देते हैं, दिग्विजय को कहना चाहिए कि हिंदुओं के त्यौहार के दौरान कोई पत्थरबाजी नहीं होना चाहिए। उनके इशारे पर यह सब हो रहा है।

ये भी पढ़ें: खबर का असर: मध्य प्रदेश ने गुजरात से किया संपर्क, एमपी पुलिस अपने खर्चे पर बंधक मजदूरों को करा रही घर वापसी

नागदा में साधु संतों पर हुए हमले को लेकर BJP ने कही ये बात

हितेश वाजपेई ने जांच की मांग की है कि आखिर गणेश चतुर्थी के दिन ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है। वहीं नागदा में हुए साधु संत पर हमले को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश में कोई भी आरोपी बक्शा नहीं जाएगा। पिछले कुछ दिनों में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कई कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश भी दिए हैं। बार-बार हिंदुओं को आतंक की ओर दिखाना और बीजेपी का एजेंडा नहीं बदलेगा। दिग्विजय सिंह भले अपना एजेंडा चलाते रहे। सीएम की नजर हर अपराध परस्त लोगों पर बनी हुई है। अभी तो गणेश जी का त्यौहार है। दीपावली तक इंतजार करते रहिए। हमारी मांग है कि कांग्रेस भी जो ऐसे नेता हिंदू धर्म और राजनीति नहीं करना चाहते त्योहारों के समय उन्हें भी अपने बयानों को सीमित रखना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m