शिखिल ब्यौहार, भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण और बयानों से गर्म होती सियासत। इन दिनों रतलाम लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और दिग्गज कांतिलाल भूरिया के बयान को लेकर पारा गर्म है। दरअसल, कांतिलाल भूरिया ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो जैसा कि हमारे घोषणा पत्र में कहा गया है..प्रत्येक महिला को उसके बैंक खाते में 1 लाख रुपये मिलेंगे..घर की हर महिला को 1-1 लाख रुपये मिलेंगे। जिनकी दो पत्नियां हैं उन्हें 2 लाख रुपए मिलेंगे।
सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुस्लिम और आदिवासी मतदाताओं को लुभाने के लिए कांतिलाल भूरिया ने यह बयान दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री भूरिया के इस बयान को लेकर बवाल मचा हुआ है। मामले पर बीजेपी ने भूरिया समेत कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गुंजन चौकसे ने कहा कि भूरिया का यह बयान महिला का अपमान है। ऐसा पहली बार नहीं बल्कि दिग्विजय सिंह, सज्जन सिंह वर्मा, कमलनाथ, रणदीप सुरजेवाला और जीतू पटवारी महिलाओं को लेकर अभद्र बयान दे चुके हैं।
बीजेपी ने बताया तुष्टीकरण की राजनीति
बीजेपी ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में महिलाओं को लेकर कुछ वादे किए गए। लेकिन, पत्नियों को लेकर नहीं। रतलाम सीट से हार को देखते हुए कांतिलाल भूरिया ने यह बयान देकर तुष्टीकरण की राजनीति के लिए दिया है। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने आदिवासी महिलाओं का भी अपमान किया है। बीजेपी ने भूरिया से तत्काल माफी की मांग भी की। इससे पहले चुनाव आयोग में भी बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई है।
बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस का पलटवार
उधर, कांग्रेस ने बीजेपी के आरोप पर पलटवार किया। कांग्रेस के प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि बिना आदिवासी संस्कृति को जाने बीजेपी को ऐसी बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। आदिवासियों में दो शादियों का चलन भी है। आदिवासी वर्ग से आने वाले कांतिलाल भूरिया की जबान फिसली है। कांग्रेस ने कहा कि महिला अपमान की बात करने वाली बीजेपी की महिलाओं के निर्वस्त्र करने जैसे जघन्य मामलों पर बोलती क्यों बंद हो जाती है। प्रदेश में महिला अपराध और बढ़ते बलात्कार के मामलों पर बीजेपी धृष्ट्रराष्ट्र क्यों बन जाती है। कांग्रेस ने नसीहत भी दी कि ऐसे मामलों पर बयानबाजी से पहले बीजेपी अपने गिरेबान में झांक कर देंखे।
कांतिलाल भूरिया ने दी सफाई
कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि ‘जो लोग मेरे बयान के एक हिस्से को लेकर मुद्दा बना रहे हैं उन्हें आदिवासी पुरखा संस्कृति की जानकारी नहीं है। मैंने सिर्फ व्यंग के रूप में कहा था! हम हर महिला के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं और हर गरीब महिला को 1 लाख रुपये हर साल की गारंटी कांग्रेस की सरकार बनते ही देगें। मतलब हर महीना 8500 रुपये महीना।’
कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी पर कार्रवाई की मांग
वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करते हुए कांतिलाल भूरिया के महिला विरोधी विवादित बयान को लेकर कार्रवाई की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत में कहा है कि रतलाम झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया ने रतलाम के शिवगढ़ में एक चुनावी सभा में महिलाओं पर विवादित बयान दिया। इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, सैलाना के पूर्व विधायक हर्ष विजय गेहलोत उपस्थित थे।
अक्षय बम होंगे गिरफ्तार? कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट
‘बयान हिन्दू विवाह अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत’
शिकायत में कहा गया है कि हिन्दू विवाह अधिनियम 1955 की धारा 05(1) के प्रावधान के अनुसार हिन्दू धर्म में दूसरी शादी पूरी तरह से प्रतिबंधित है। मंच से ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांतिलाल भूरिया का बयान का समर्थन किया और कहा कि कांतिलाल भूरिया ने भयंकर घोषणा कर दी है, जिनकी दो पत्नियां है उनको डबल फायदा होगा। कांतिलाल भूरिया पूर्व में सांसद और मंत्री भी रह चुके है उन्हें नियमों का ज्ञान होना चाहिए। ऐसी स्थिति में कांतिलाल भूरिया का दो पत्नियां से संबंधित बयान आपत्तिजनक होकर हिन्दू विवाह अधिनियम के प्रावधानों के विपरीत है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक