शब्बीर अहमद, भोपाल, शरद पाठक छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस कैंडिडेट की पहली लिस्ट आते ही सियासी घमासान मच गया है। जहां खुद कांग्रेस के अंदर टिकटों को लेकर खींचतान जारी है, वहीं अब इस पर बीजेपी ने भी निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है।
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस में जब टिकट वितरण की बात आई थी तो बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि सूची फाइनल लिस्ट-सर्वे के आधार पर टिकट दिए जाएंगे। जिसका सर्वे में नाम होगा उसे टिकट दिया जाएगा। सलूजा ने कहा कि लेकिन हमने देखा कि किस तरह से बिजावर की बात करे या इंदौर क्षेत्र क्रमांक 4 की बात करे, या फिर अन्य क्षेत्रों की बात करे। कांग्रेस ने पैराशूट से उतरने वालों को टिकट दे दिया गया।
सलूजा ने कहा कि ना कोई सर्वे ना कोई लेना देना,सारी सच्चाई सामने आ गई। उन्होंने कहा कि जिस तरह नागौद के यादवेंद्र सिंह का बयान सामने आया, जिस तरह से उन्होंने तमाम तरह के आरोप लगाए या अन्य लोगों ने आरोप लगाए, समझा जा सकता है कि टिकट में सिर्फ देरी-मेरी चली, सर्वे की कोई बात नहीं चली। सलूजा ने कहा कि कमलनाथ ने कल पत्रकारों से चर्चा में कहा कि छिंदवाड़ा के टिकट की घोषणा नकुलनाथ करेंगे। पहले छिंदवाड़ा से होगी फिर दिल्ली से होगी। उसका परिणाम हम ने देख लिया कि नकुलनाथ ने दो टिकटों की घोषणा भी कर दी।
कांग्रेस में ‘कपड़ा फाड़ पर दो फाड़’: कमलनाथ दिग्विजय आमने-सामने! इशारों ही इशारों में वार-पलटवार
सलूजा ने कमलनाथ से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या छिंदवाड़ा की कांग्रेस दिल्ली की कांग्रेस से बड़ी हो गई ? जो काम केंद्रीय चुनाव समिति का या फिर संगठन के प्रभारी वेणुगोपाल राव का या राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम है, वो काम नकुलनाथ करेंगे ? तो इस हिसाब से ऐसा लग रहा है जो छिंदवाड़ा की कांग्रेस जो कमलनाथ की कांग्रेस कही जाती है, वो दिल्ली की सोनिया गाँधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की कांग्रेस से बड़ी हो गई है। ये उन्होंने साबित करके दिखाया है कि दो टिकटों की घोषणा कर दी। कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों की घोषणा की थी, लेकिन अब छिंदवाड़ा की दो सीटों की घोषणा के बाद 146 हो गई है? ऐसा करके कमलनाथ और नकुलनाथ ने ये बता दिया कि छिंदवाड़ा की कांग्रेस दिल्ली के कांग्रेस से बड़ी हो गई।
नकुलनाथ ने मंच से कही ये बात
दरअसल कांग्रेस की पहली सूची में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की 7 विधानसभा में से सिर्फ1 विधानसभा से ही प्रत्याशी घोषित किया था। वह भी इस सीट पर कमलनाथ ही मौजूदा विधायक है,फिर से कांग्रेस ने कमलनाथ को छिंदवाड़ा से प्रत्याशी बनाया है। कांग्रेस की पहली सूची में 6 विधानसभा प्रत्याशियों के नाम घोषित नहीं होने से नई सियासी उधेड़बुन होने लगी थी। वहीं आज सांसद नकुल का सोशल मीडिया में वीडियो सामने आया है उसमे नकुलनाथ मीटिंग के दौरान कह रहे है अमरवाड़ा से हमारे विधायक कमलेश शाह 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के अधिकृत प्रत्याशी होंगे। सांसद नकुलनाथ ने यह बाद अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी के बड़ेगाव और धनौरा की जनसभा के दौरान कही थी।
वहीं परासिया विधानसभा के झुर्रे की तुमड़ी का एक विडियो सामने आया है इसमें सांसद नकुल नाथ कह रहे है परासिया विधानसभा से इस बार भी सोहन लाल वाल्मीकि चुनाव लड़ेंगे ।आप ये वोट सोहन भाई को नही मुख्यमंत्री कमलनाथ जी को दे रहे है आपका एक एक वोट कमलनाथ जी को मुख्यमंत्री बनाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक