रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की ऑनलाइन बिक्री को लेकर शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. अबकी बार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार के इस कदम पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी को निशाने पर लिया है. इस पर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में वाराणसी के शराब दुकान खोलने का हवाला देते हुए पलटवार किया है.
डॉ. रमन सिंह ने राहुल गांधी को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि राहुल गांधी जी छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था भी दिखती. टेस्टिंग के लिए लाइन, अस्पताल के लिए लाइन, ऑक्सीजन के लिए लाइन, इंजेक्शन, दवाई के लिए लाइन, वैक्सीन के लिए लाइन, बस दारू “ऑनलाइन”, यही है कांग्रेस की पहचान.
.@RahulGandhi जी छत्तीसगढ़ भी इसी देश का हिस्सा है, काश आपको यहां की बदहाली और अव्यवस्था भी दिखती।
-टेस्टिंग के लिए लाइन
-अस्पताल के लिए लाइन
-ऑक्सीजन के लिए लाइन
-इंजेक्शन, दवाई के लिए लाइन
-वैक्सीन के लिए लाइनबस दारू “ऑनलाइन”
यही है कांग्रेस की पहचान pic.twitter.com/suAomPSiIZ— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 11, 2021
लगातार हमला झेल रही कांग्रेस ने भी इस पर पलटवार करते हुए ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी के कलेक्टर के शराब दुकान को खोलने वाले आदेश का हवाला दिया है. कांग्रेस ने रमन सिंह और छत्तीसगढ़ भाजपा से सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में जिस तरह से आदेश जारी करवानाकर शराब की दुकानें खोली गई, वैसी छत्तीसगढ़ में खोली जाए.
कहाँ छिप गए @drramansingh @BJP4CGState
क्या चाहते हैं कि जैसे @narendramodi के संसदीय क्षेत्र बनारस में आदेश जारी करवाकर शराब की दुकानें खोली गयीं, वैसे छत्तीसगढ़ में भी खोली जाएं?@Chandrakar_Ajay @brijmohan_ag आखिर आप लोग क्यों शराब की दुकानें खुलवाना चाहते हैं? pic.twitter.com/mbgV6MQ9ub
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 11, 2021
कांग्रेस ने केवल रमन सिंह ही नहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के ट्वीट पर भी पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में शराब दुकानों में लगी कतार की फोटो चस्पा कर दी है. रोचक अंदाज में लिखे गए ट्वीट में केंद्रीय मंत्री को कहा गया कि साहेब के प्रति आपका टुरू लव काम न आया. आपके नरेंद्र मोदी साहेब तो सीधा दारू की दुकानें खुलवा दिए.
अले ले ले ले… @HardeepSPuri जी।
साहेब के प्रति आपका टुरू लव काम न आया।
आपके नरेंद्र मोदी साहेब तो सीधा दारू की दुकानें खुलवा दिए।
कदम बढ़ाकर उत्तरप्रदेश में देखिए कतारें लगीं हैं।
ये सब लिखने, आईटी सेल के असाइनमेंट को पूरा करने से पहले जरा साहेब के कारनामे देख लिया करें.. https://t.co/RL8La5xL5A pic.twitter.com/N5d0GMd7pf
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) May 11, 2021