शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) जारी रहेगी या नहीं ? सभी के मन में यही सवाल है। इस बीच सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के बाद एक बार फिर मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस ने कहा कि गवर्नर के अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र तक नहीं हुआ। वहीं इन आरोपों पर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है।
मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना पर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है। दरअसल, बुधवार को एमपी विधानसभा शीतकालीन सत्र में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अभिभाषण दिया। जिसके बाद मुद्दा गरमा गया है। कांग्रेस के सीनियर विधायक रामनिवास रावत ने कहा कि उनके अभिभाषण में लाडली बहना योजना का कहीं जिक्र नहीं हुआ।
पहला आदेश लाडली बहनों को 3 हजार देने का होना चाहिए था
कांग्रेस MLA रामनिवास ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हर विधानसभा में लाडली बहना को 3 हजार देने की बात कही थी। बीजेपी ने लाडली बहनों के साथ वादा खिलाफी की है। सबसे पहला आदेश लाडली बहनों 3 हजार देने का होना चाहिए था।
केंद्र शासित प्रदेश बनाने की दिशा में पहला कदम- रामनिवास रावत
उन्होंने कहा कि यह पहला गवर्नर का अभिभाषण है, जिसमें सभी जगह सिर्फ पीएम मोदी का जिक्र है। प्रदेश के मुख्यमंत्री का नहीं है। केंद्र की योजनाओं का जिक्र है राज्य सरकार का नहीं है। ऐसा लगता है कि PM मोदी के द्वारा बनाया अभिभाषण हुआ है। केंद्र शासित प्रदेश बनने की दिशा में यह पहला कदम है।
नेता प्रतिपक्ष बोले- लाडली बहनों के नाम से जीता चुनाव, उन्हीं का जिक्र नहीं
राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि लाडली बहनों के नाम से चुनाव जीता, उन्हीं का कहीं जिक्र नहीं था। किसानों का जिक्र भी भाषण के अंदर नहीं है। सिर्फ सपनों का अभिभाषण दिया है।
कांग्रेस के आरोपों पर BJP का पलटवार
कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है। बीजेपी विधायक ललिता यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए हमारी सरकार ने काम किया है। अभिभाषण किसान युवा सबके लिए था। प्रदेश को आगे ले जाने के लिए था। कांग्रेस लाडली बहनों को लेकर जो बात कर रही है उसे लेकर सीएम डॉक्टर मोहन यादव पहले ही कह चुके हैं कि जो योजनाएं चल रही हैं वह लगातार जारी रहेंगी।
भ्रम फैला रही Congress- बीजेपी विधायक
ललिता यादव ने कहा कि लाडली योजना को लेकर कांग्रेस पार्टी भ्रम फैला रही है। कांग्रेस को चिंता करने की जरूरत नहीं है। वहीं सदन में तस्वीर विवाद पर कहा कि कांग्रेस को भीमराव अंबेडकर से आपत्ति नहीं होना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कमेटी बनाने के लिए कहा है सभी दलों के लोग उसमें रहेंगे और तय करेंगे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक