राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस पार्टी से संभावित उम्मीदार के लिए पीसीसी से नए दिशा निर्देश जारी होने के इतर पार्षद पद का टिकट नहीं मिलने पर आत्महत्या की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। कांग्रेस कार्यकर्ता ने इस संबंध में पार्टी के पदाधिकारियों को वाट्सऐप से मैसेज भेजकर जानकारी दे दी है।

जानकारी के अनुसार हुकुमचंद्र सौरईया ने कांग्रेस नेताओं को धमकी भेजी है। उन्होंने भोपाल नगर पालिक निगम के वार्ड नंबर 48 से पार्षद पद के लिए टिकट की मांग की है। व्हाट्सएप मैसेज में लिखा है कि -1999 में कांग्रेस से पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ा था। 218 वोट से मेरी हार हुई थी।

उन्होंने कहा है कि 35 साल से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहा हैं। बड़े नेताओं की आपसी लड़ाई और गुटबाजी के चलते मेरा टिकट काटा जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि टिकट नहीं मिला तो दो नेताओं के नाम लिखकर आत्महत्या कर लूंगा। उन्होंने यह भी बताया कि नेतागिरी के चक्कर में मेरी सरकारी नौकरी चली गई है। 1999 में पार्षद का टिकट देकर मेरी शासकीय नौकरी छीन ली गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus