दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी में बीजेपी के दो बड़े नेता एक कार्यक्रम के दौरान आपस में उलझते हुए मीडिया के कैमरे में कैद हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोपों की बौछारें लगा दी।
दरअसल कार्यक्रम अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति अनावरण का था जिसमें जिलेभर के बीजेपी नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया गया था। इसी कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और शहपुरा के पूर्व विधायक व जिला पंचायत सदस्य डॉ चैन सिंह भवेदी कार्यक्रम में शामिल हुए। मूर्ति अनावरण के दौरान दोनों बीजेपी नेता चुनाव में भितरघात को लेकर आपस में भिड़ गए।
ओमप्रकाश धुर्वे ने चैन सिंह भवेदी पर गद्दारी का आरोप लगाया तो चैन सिंह भवेदी ने यह कहते हुए ओमप्रकाश को जवाब दिया कि ये आपका नहीं पार्टी का कार्यक्रम है, फालतू बात नहीं करें। वहीं अनावरण कार्यक्रम से दूरी बनाते हुए ओमप्रकाश धुर्वे मंच की ओर जाते समय कार्यकर्ताओं से यह कहते दिखे की पार्टी के गद्दारों को नहीं आने देना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक