शब्बीर अहमद, भोपाल। शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मंत्रालय में एक लाख रिक्त भर्ती प्रक्रियाओं के संबंध में बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। सभी विभाग विस्तृत जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग को सौंपे। भर्ती का कार्य मिशन मोड पर किया जाए।

कारम डैम फूटने के मामले में बड़ा एक्शन: 8 इंजीनियर तत्काल प्रभाव से निलंबित, कमलनाथ ने कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- वास्तविक दोषियों को बचाया जा रहा है

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जहां एक ओर कौशल विकास प्रशिक्षण, स्व-रोजगार के क्षेत्र में अवसर वृद्धि और ऋण-अनुदान योजनाओं से युवाओं के लिए जीविका के साधन निर्मित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं शासकीय विभागों में रिक्तियों की जानकारी एकत्र की गई है। राज्य सरकार लगभग एक लाख रिक्त पद इस वर्ष अभियान चलाकर भरने जा रही है। मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रालय में हुई बैठक में विभागों में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

देवेंद्र चौरसिया हत्याकांड: विधायक रामबाई के पति गोविंद सिंह को हाईकोर्ट से झटका, अदालत ने खारिज की जमानत अर्जी

सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने बताया कि 21 बड़े विभाग में 93 हजार 681 पद रिक्त हैं। इनकी पूर्ति के लिए आवश्यक प्रक्रिया संचालित की जाएगी। स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग में विभिन्न श्रेणी के लगभग 30 हजार रिक्त पद हैं, साथ ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में रिक्त पदों को मिलाकर लगभग एक लाख पदों पर भर्ती होगी। मुख्यमंत्री ने अन्य विभागों को भी रिक्तियों की जानकारी देने के निर्देश दिए।

2 मासूम भाइयों की मौत: डैम में नहाते समय गहरे पानी में डूबे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus