स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल सीजन-12 में शनिवार को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया, मैच हैदराबाद में खेला गया, जहां मैच में गेंदबाजों का शो देखने को मिला, आलम ये रहा कि पहले मुंबई  इंडियंस की टीम जो धुरंधर बल्लेबाजों से भरी है, बड़ा स्कोर सेट नहीं कर सकी, और फिर मुंबई के गेंदबाज उस टारगेट को भी बचाने में कामयाब रहे, कीरोन पोलार्ड ने बल्लेबाजी से अपना दम दिखाया, तो अल्जारी जोसेफ ने गेंदबाजी में कमाल किया। और मुंबई इंडियंस ने 40 रन से मैच अपने नाम कर लिया.

मुंबई ने जीता मैच

हैदराबाद में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस को टॉस में हार का सामना करना पड़ा, और पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आना पड़ा, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 136 रन बनाए, मुंबई की ओर से कीरोन पोलार्ड ने 26 गेंद में नाबाद 46 रन की पारी खेली, अपनी इस पारी में 2 चौका और 4 सिक्सर लगाए, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. रोहित शर्मा 11 रन, क्विंटन डिकॉक 19 रन, सूर्यकुमार यादव 7 रन, ईशान किशन 17 रन, क्रृणाल पंड्या 14 रन, और हार्दिक पंड्या ने 14 रन बनाए.

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने मुंबई इंडियंस को बड़ा टारगेट सेट नहीं करने दिया, सनराइजर्स के गेंदबाजों में  सिद्धार्थ कौल को 2 विकेट मिले, इसके अलावा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद नबी, राशिद खान, और संदीप चारो ही गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. टारगेट महज 137 रन का था और मुंबई को जीत के लिए इसे बचाना था, पूरा दारोमदार गेंदबाजों पर था, और मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने वो कर दिखाया. पहले पोलार्ड ने बल्लेबाजी में मुश्किल घड़ी में अहम रन जोड़े फिर गेंदबाजी में अल्जारी जोसेफ ने सधी गेंदबाजी कर दी.

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने तो सही खेल दिखाया, लेकिन बल्लेबाजों ने टीम को निराश कर दिया, और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 17.4 ओवर में 96 रन पर ही ढेर हो गई, सनराइजर्स हैदाराबाद की ओर से  कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सका, दीपक हुडा ने 20 रन बनाए, डेविड वार्नर 15 रन, जॉनी बेयरस्टो 16 रन बनाकर आउट हुए, विजय शंकर 5 रन, मनीष पांडे 16 रन, यूसुफ पठान तो अपना खाता भी नहीं खोल सके, और इस तरह से एक छोटे से  टारगेट के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 40 रन से हार का सामना करना पड़ा.

मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में अल्जारी जोसेफ ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढहा दिया, और अकेले ही 6 विकेट हासिल कर टीम की जीत में बड़ा रोल अदा किया, इसके अलावा राहुल चाहर ने 2 विकेट निकाले, बेहेनड्रॉर्फ और बुमराह ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किए.

मौजूदा टूर्नामेंट में दोनों टीम

इस मैच के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जहां 5 मैच में 3 जीत और 2 हार के सामने दूसरे नंबर पर है, पहले नंबर पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम है, तो वहीं चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है, मुंबई इंडियंस के  मौजूदा टूर्नामेंट में 5 मैच में 3 जीत और 2 हार हैं.