रायपुर. छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन 2018 के प्रथम चरण में 8 जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में आज मतदान होगा. इसके लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. भारत निर्वाचन आयोग और छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने कई मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किये गये है.
प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 18 विधानसभा क्षेत्रों के 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. प्रथम चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
प्रथम चरण के निर्वाचन वाले खैरागढ़ विधानसभा में कुल दो लाख एक हजार 701 मतदाता हैं, इसमें एक लाख एक हजार 052 पुरूष, एक लाख 641 महिला और आठ तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है. डोंगरगढ़ विधानसभा में एक लाख 94 हजार 042 मतदाता है, इनमें 97 हजार 473 पुरूष, 96 हजार 562 महिला तथा सात तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है.
राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 97 हजार 480 मतदाता है, इनमें 97 हजार 597 पुरूष, 99 हजार 879 महिला और चार तृतीय लिंग के मतदाता है. डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 88 हजार 891 मतदाता है, इनमें 94 हजार 714 पुरूष, 94 हजार 173 महिला और चार तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है.
खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 79 हजार 268 मतदाता हैं, इनमें 88 हजार 897 पुरूष, 90 हजार 370 महिला और एक तृतीय लिंग का मतदाता हैं. इसी प्रकार मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 56 हजार 016 मतदाता हैं, इनमें 77 हजार 109 पुरूष, 78 हजार 903 महिला और चार तृतीय लिंग के मतदाता हैं.
अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 59 हजार 636 मतदाता हैं, इनमें 81 हजार 08 पुरूष, 78 हजार 619 महिला और 09 तृतीय लिंग के मतदाता है. भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 90 हजार 186 मतदाता है. इनमें 92 हजार 669 पुरूष, 97 हजार 513 महिला तथा चार तृतीय लिंग के मतदाता है. कांकेर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 69 हजार 877 मतदाता है.
इनमें 82 हजार 264 पुरूष, 87 हजार 612 महिला और एक तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है. केशकाल विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 85 हजार 474 मतदाता हैं, इनमें 91 हजार 032 पुरूष, 94 हजार 441 महिला तथा एक तृतीय लिंग का मतदाता है. कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 64 हजार 741 मतदाता हैं, इनमें 80 हजार 681 पुरूष, 84 हजार 053 महिला तथा सात तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है.
बस्तर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 53 हजार 714 मतदाता है, इनमें 75 हजार 114 पुरूष, 78 हजार 537 महिला और तीन तृतीय लिंग के मतदाता है. दंतेवाड़ा विधानसभा में कुल एक लाख 87 हजार 641 मतदाता हैं, इनमें 89 हजार 591 पुरूष एवं 98 हजार 050 महिला मतदाता शामिल है. बीजापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 60 हजार 826 मतदाता है, इनमें 77 हजार 328 पुरूष, 83 हजार 489 महिला तथा नौ तृतीय लिंग के मतदाता शामिल है.
कोंटा विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 64 हजार 744 मतदाता है, इनमें 77 हजार 812 पुरूष और 86 हजार 932 महिला मतदाता शामिल है. इसी प्रकार नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 76 हजार 030 मतदाता है. इनमें 85 हजार 425 पुरूष, 90 हजार 604 महिला तथा एक तृतीय लिंग मतदाता है.
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 84 हजार 420 मतदाता है, इनमें 89 हजार 448 पुरूष, 94 हजार 949 महिला तथा 23 तृतीय लिंग के मतदाता है. चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र में कुल एक लाख 65 हजार 327 मतदाता हैं, इनमें 78 हजार 161 पुरूष, 87 हजार 165 महिला तथा एक तृतीय लिंग मतदाता शामिल है.