दिल्ली. राज्यसभा सांसदों की रिक्त सीटों के लिए चुनावों की घोषणा, चुनाव आयोग द्वारा औपचारिक रूप से कर दी गई है। 58 राज्य सभा सीटों के लिए 16 राज्यों में चुनाव होने हैं. उम्मीदवारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 12 मार्च रखी गई है. मतदान 23 मार्च को होंगे.
जिन राज्यों में चुनाव होने है उसमें बिहार-झारखंड और बंगाल भी शामिल है. नामित सदस्यों में अनु आगा, बॉलीवुड की अभिनेत्री रेखा और मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कार्यकाल भी खत्म हो रहा है. चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, कैंडिडेट्स के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 12 मार्च को है. 15 राज्यों की इन सीटों पर मेंबर्स का कार्यकाल अप्रैल-मई में खत्म होगा. इनमें सबसे ज्यादा यूपी की 10 सीटें शामिल हैं.
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, बिहार में पांच, झारखंड में दो, उत्तर प्रदेश में नौ, आंध्र प्रदेश में तीन, छत्तीसगढ़ में एक सीट, गुजरात में चार, हरियाणा में एक, हिमाचल में एक, कर्नाटक में चार, केरल में तीन, मध्य प्रदेश में एक, ओड़िशा में दो, राजस्थान में तीन, उत्तराखंड में एक, पश्चिम बंगाल में पांच, उड़ीसा से तीन और राजस्थान से तीन होंगे.