Crime News. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पॉलिटेक्निक के छात्र को धारदार हथियार से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया. गांव के बाहर सड़क किनारे लहूलुहान शव मिला. मर्डर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.

नागल कस्बे से देर रात घर लौट रहे पॉलिटेक्निक के छात्र की धारधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. परिजनों ने छह लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है. गांव ताजपुर निवासी पिंकी का बेटा गौरव (18) कस्बे में एक लैब पर काम करता था. जो पॉलिटेक्निक का छात्र भी था.

इसे भी पढ़ें – स्टेज पर ही दूल्हे ने दुल्हन के साथ की ये हरकत, भड़के लोग, कर दी जमकर कुटाई

बुधवार देर रात रात वह अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में उसकी हत्या कर दी गई. जब वह घर नहीं पहुंचा तब परिजनों ने तलाश शुरू की. उसका शव गांव के बाहर सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला. परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या में युवती के परिवार के छह सदस्यों को नामजद करते हुए थानेदार मे तहरीर दी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक