Pooja me Patto ka Mahatva: हिंदू धर्म में पूजा पाठ का विशेष महत्व है. रोज सुबह के समय हम अपने इष्ट की पूजा करते हैं शाम को तुलसी माता के आगे दिया जलते हैं. ऐसे ही पूजा पाठ के और भी कई सारे नियम है. इसके साथ ही पूजा के समय ऐसी बहुत सी चीज़े हैं जिसका इस्तेमाल अनिवार्य रूप से होता ही है.
इन्ही चीज़ों में शामिल है अलग-अलग तरह के पत्ते . हमारे हिंदू धर्म में पेड़ पौधों को भी पूजा जाता है और उनके पत्तों का किसी न किसी रूप में पूजा में प्रयोग होता है. आज हम आपको कुछ पत्तों के बारे में बतायेंगे जिसे पूजा में प्रयोग किया जाना जरूरी है.
तुलसी का पत्ता
हिंदू धर्म में तुलसी का पत्ता सबसे शुभ माना जाता है. और इसके बिना भगवान का भोग भी पूरा नहीं होता है.ऐसे में किसी भी छोटी-बड़ी पूजा में तुलसी का रखना अनिवार्य है.
बेलपत्र
बेलपत्र महादेव को सबसे अधिक प्रिय होता है.कहते हैं महादेव की पूजा के दौरान एक बेलपत्र चढ़ाने से बहुत पुण्य मिलता है. इसलिए शिव जी की पूजा में बेलपत्र जरूर चढ़ाएं.
पान पत्ता
भगवान की पूजा में पान के पत्ते का भी बहुत महत्व है . पान के पत्ते को बहुत शुभ माना जाता है. पूजा के समय जब गौरी गणेश बनाया जात है तो भी उन्हें पान के पत्ते पर बिठाया जाता है साथ ही भोग के बाद पान के पत्ते में लोंग, इलायची रख कर ताम्बूल भी अर्पित किया जाता है.
केला पत्ता
केले का पत्ता हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है. केले के पेड़ की पूजा भी की जाती है. पूजा के दौरान केले के पत्ते का भी कई तरह से इस्तेमाल किया जाता है. सत्यनारायण की कथा में भगवान के पाटे में केले के पत्ते का ही मंडप बनाया जाता है.
आम पत्ता
आम का पत्ता भी पूजा में अनिवार्य रूप से इस्तेमाल होता है. पूजा के समय आम के पत्तो का तोरण बना कर लगाया जाता है. इसके साथ ही जब पूजा में कलश स्थापित किया जाता है तो उसके आम के पाँच पत्ते लगाकर दिया जलाया जाता है.
बरगद का पत्ता
बरगद के पेड़ के पत्ते यानी बड का पेड़ भी बहुत शुभ होता है और वट सावित्री में इसके फेरे लगाकर पूजा की जाती है. बरगद के पत्ते हनुमान जी को चढ़ाया जाता है.और इस पत्ते की माला हनुमान जी को पहनाई जाती है.
शमी का पत्ता
शमी का पत्ता भी भोले बाबा को प्रिय होता है इसे भी रोज पूजा के समय एक पत्ता चढ़ाने से बाबा प्रसन्न होते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक