संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। एकतरफ शासन स्वच्छ भारत मिशन के तहत करोड़ो रुपए खर्च कर रही है वही दूसरी तरफ नगर पंचायत लोरमी में इनदिनों सफाई व्यवस्था लचर है. गलियों में जहां गंदगी जमा रहती है ,वहीं दूषित पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं होने से वार्ड नंबर 2  में स्थित तालाब में दूषित पानी एकत्रित हो रहा है. जिससे संक्रमित बीमारियां फैलने का खतरा पैदा हो गया है.

इस ओर नगर पंचायत के अधिकारी और कर्मचारी कोई ध्यान नही दे रहे हैं. वार्डवासियों ने बताया इस डबरी के नाम से वार्ड का नाम डबरीपारा पड़ा है और इस तालाब का कुछ साल पहले पानी इतना स्वच्छ था कि यहाँ के पानी का उपयोग लोग नहाने से लेकर घर में खाना बनाने तक के लिए करते थे.  लेकिन आज की स्थिति में पूरे मोहल्ले का गंदा पानी तालाब में डाला जा रहा है. इसकी शिकायत लोकसुराज के अलावा कई बार नगर पंचायत में की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ.