मुंबई. पूनम पांडे को तो आप जानते ही होंगे.
किंगफिशर कैलेंडर से लेकर ग्लैडरैग्स मेगामाडल कांटेस्ट तक की पार्ट रह चुकी पूनम अपने फोटोशूट के कारण बेहद चर्चित हैं.
सोशल मीडिया पर इनकी पिक्स का इंतजार इनके चाहने वालों को रहता है.
फिल्म नशा में ये लीड रोल भी कर चुकी हैं.
इनका गूगल प्ले पर बकायदा एप तक लांच हो चुका है.
वैसे पूनम पांडे इंडियन सोशल मीडिया का जाना पहचाना नाम हैं.