दिलशाद अहमद. सूरजपुर. जिले के रिप्युटेड संस्थाओं में शामिल नवोदय विद्यालय के पचहत्तर बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. बच्चों ने बीती रात पनीर और दही बड़ा खाया था. मामले की सूचना मिलते ही खाद्य विभाग ने जाँच करने के लिए पनीर और दही बड़ा का सैम्पल ले लिया है. बच्चों को अलग-अलग कई अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. सूरजपुर के बसदेई स्थित नवोदय स्कूल के सभी पीड़ित बच्चों की उल्टी-दस्त से हालत ख़राब है.

बताया जा रहा है बीते कल दोपहर के बने हुए पनीर और दही बड़ा को बच्चों को देर शाम खिलाया गया था. फूड पॉइजनिंग के शिकार 25 बच्चों की स्थिति गंभीर है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पताल में बच्चों का इलाज जारी है. सीएचएमओ का कहना है कि मामले की कई पहलुओं में जांच होगी. वहीं बच्चों के अभिभावक नवोदय विद्यालय जैसे नामचीन संस्थानों में फूड पॉइजनिंग के मामले से काफी खफा हैं. बहरहाल खाद्य विभाग मामले की जाँच में जुट गया है.