मयंक शर्मा,फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली का एक और मामला सामने आया है। एंबुलेंस न मिलने पर एक युवक ने अपनी टीबी से पीड़ित पत्नी को गोद में उठाकर अस्पताल के वार्ड तक पहुंचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने अपने X अकाउंट पर एक वीडियो को साझा करते हुए लिखा, ‘भाजपा राज में जिम्मेदारी सिर्फ कंधों को नहीं, हाथों को भी उठानी पड़ती है। कुछ साल पहले यूपी में एंबुलेंस भी चला करती थी।’
क्या है पूरा मामला?
फिरोजाबाद जिले के दक्षिण थाना क्षेत्र के नगला पचिया निवासी रवि कुमार की 22 वर्षीय पत्नी पूजा टीबी रोग से पीड़ित हैं। शनिवार को पूजा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर रवि उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पूजा को वार्ड में शिफ्ट करने की सलाह दी। जब रवि ने एंबुलेंस को कॉल किया, तो 20 मिनट तक एंबुलेंस नहीं आई। मजबूर होकर रवि ने अपनी पत्नी को गोद में उठाया और ट्रॉमा सेंटर से करीब 300 मीटर दूर वार्ड तक लेकर गया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो तेजी से वायरल हो गया।
मामले पर मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. नवीन जैन का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक